नई दिल्ली: मालती फाउंडेशन और बीजेपी ने "सवाल सेहत का" अभियान चलाया. गंगा राम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉक्टर कविता त्यागी ने महिलाओं को ह्रदय रोग से बचने के लिए टिप्स दिए. मालती फाउंडेशन ने महरौली जिला बीजेपी के साथ मिलकर आयानगर में "सवाल सेहत का" के नाम से जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें मालती फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ-साथ महरौली जिला ओबीसी अध्यक्ष जे पी लोहिया और बीजेपी के कई नेताओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:-दिव्या प्रस्था हॉस्पिटल में लगाया गया फ्री मेडिकल टेस्ट कैंप
इस जागरूकता अभियान में आस-पास की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. गंगा राम अस्पताल से आईं कार्डियोलॉडिस्ट डॉक्टर ने वहां मौजूद लोगों से बात की और लोगों को खासतौर पर महिलाओं को हृदय रोग से बचने के लिए कई टिप्स दिए. जिसे वहां मौजूद महिलाओं ने बड़े ही ध्यान से सुना और कोई उनका सवाल था तो डॉक्टर से पूछा भी. मालती फाउंडेशन और महरौली जिला बीजेपी दोनों मिलकर पूरे जिले मे ऐसे ही अलग-अलग विभागों के डॉक्टर के साथ सेहत को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.
समय रहते सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी
मालती फाउंडेशन और महरौली बीजेपी ने मिलकर पूरे जिले में "सवाल सेहत का" जागरूकता अभियान चलाएगी. इनका मकसद है जिले के एक-एक आदमी को सेहत के प्रति जागरूक करना. गांव और गरीब लोग जब सेहत ज्यादा खराब होती है तभी डॉक्टर के पास या अस्पताल जाते हैं. तब तक मरीज की हालत ज्यादा खराब हो जाती है. जिसके कारण अस्पतालों में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं. लेकिन समय रहते अगर अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी.