ETV Bharat / state

मालती फाउंडेशन और बीजेपी के जागरूकता अभियान में ह्रदय रोग से बचाव के टिप्स दिए - आयानगर दिल्ली में बीजेपी का सवाल सेहत का अभियान

आजकल लोगों में हृदय रोग, मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर बीमारी तेजी से बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण रहन-सहन और खान पान है. महिलाओं में भी ये बीमारी तेजी से फैल रही है. अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा है. इसी के मद्देनजर मालती फाउंडेशन और बीजेपी ने 'सवाल सेहत का' अभियान चलाया.

Malti Foundation and Mehrauli BJP awareness campaign gave tips on heart disease prevention
जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: मालती फाउंडेशन और बीजेपी ने "सवाल सेहत का" अभियान चलाया. गंगा राम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉक्टर कविता त्यागी ने महिलाओं को ह्रदय रोग से बचने के लिए टिप्स दिए. मालती फाउंडेशन ने महरौली जिला बीजेपी के साथ मिलकर आयानगर में "सवाल सेहत का" के नाम से जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें मालती फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ-साथ महरौली जिला ओबीसी अध्यक्ष जे पी लोहिया और बीजेपी के कई नेताओं ने भाग लिया.

जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें:-दिव्या प्रस्था हॉस्पिटल में लगाया गया फ्री मेडिकल टेस्ट कैंप

इस जागरूकता अभियान में आस-पास की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. गंगा राम अस्पताल से आईं कार्डियोलॉडिस्ट डॉक्टर ने वहां मौजूद लोगों से बात की और लोगों को खासतौर पर महिलाओं को हृदय रोग से बचने के लिए कई टिप्स दिए. जिसे वहां मौजूद महिलाओं ने बड़े ही ध्यान से सुना और कोई उनका सवाल था तो डॉक्टर से पूछा भी. मालती फाउंडेशन और महरौली जिला बीजेपी दोनों मिलकर पूरे जिले मे ऐसे ही अलग-अलग विभागों के डॉक्टर के साथ सेहत को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.

समय रहते सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी

मालती फाउंडेशन और महरौली बीजेपी ने मिलकर पूरे जिले में "सवाल सेहत का" जागरूकता अभियान चलाएगी. इनका मकसद है जिले के एक-एक आदमी को सेहत के प्रति जागरूक करना. गांव और गरीब लोग जब सेहत ज्यादा खराब होती है तभी डॉक्टर के पास या अस्पताल जाते हैं. तब तक मरीज की हालत ज्यादा खराब हो जाती है. जिसके कारण अस्पतालों में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं. लेकिन समय रहते अगर अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी.

नई दिल्ली: मालती फाउंडेशन और बीजेपी ने "सवाल सेहत का" अभियान चलाया. गंगा राम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉक्टर कविता त्यागी ने महिलाओं को ह्रदय रोग से बचने के लिए टिप्स दिए. मालती फाउंडेशन ने महरौली जिला बीजेपी के साथ मिलकर आयानगर में "सवाल सेहत का" के नाम से जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें मालती फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ-साथ महरौली जिला ओबीसी अध्यक्ष जे पी लोहिया और बीजेपी के कई नेताओं ने भाग लिया.

जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें:-दिव्या प्रस्था हॉस्पिटल में लगाया गया फ्री मेडिकल टेस्ट कैंप

इस जागरूकता अभियान में आस-पास की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. गंगा राम अस्पताल से आईं कार्डियोलॉडिस्ट डॉक्टर ने वहां मौजूद लोगों से बात की और लोगों को खासतौर पर महिलाओं को हृदय रोग से बचने के लिए कई टिप्स दिए. जिसे वहां मौजूद महिलाओं ने बड़े ही ध्यान से सुना और कोई उनका सवाल था तो डॉक्टर से पूछा भी. मालती फाउंडेशन और महरौली जिला बीजेपी दोनों मिलकर पूरे जिले मे ऐसे ही अलग-अलग विभागों के डॉक्टर के साथ सेहत को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.

समय रहते सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी

मालती फाउंडेशन और महरौली बीजेपी ने मिलकर पूरे जिले में "सवाल सेहत का" जागरूकता अभियान चलाएगी. इनका मकसद है जिले के एक-एक आदमी को सेहत के प्रति जागरूक करना. गांव और गरीब लोग जब सेहत ज्यादा खराब होती है तभी डॉक्टर के पास या अस्पताल जाते हैं. तब तक मरीज की हालत ज्यादा खराब हो जाती है. जिसके कारण अस्पतालों में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं. लेकिन समय रहते अगर अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.