ETV Bharat / state

15 अगस्त को माॅल्स और बिग बाजार भी हों बंद, CTI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय अवकाशों के संदर्भ में एक अधिसूचना जारी करने की मांग की है. CTI ने 15 अगस्त को माॅल्स और बिग बाजार बंद किए जाने की मांग की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें राष्ट्रीय अवकाशों के संदर्भ में एक अधिसूचना जारी करने की मांग की गई है. CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाशों की श्रेणी में रखा गया है और इन तिथियों पर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को बंद रखना अनिवार्य माना गया है.

ये भी पढ़ें: New GST Rule: केजरीवाल बोले- केंद्र के नए जीएसटी नियम से ED से बचता फिरेगा व्यापारी, ये तुरंत वापस हो

पिछले काफी वर्षों से दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी और उद्यमी इन तिथियों पर अपनी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद रखते हैं. राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, नया बाजार, खारी बावली, चावडी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर आदि के अलावा छोटी-बड़ी रिटेल शाॅप्स भी बंद रहती हैं, लेकिन प्रायः देखने में आया है कि इन तिथियों पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान जैसे बिग बाजार और माॅल्स आदि खुले रहते हैं.

दरअसल ये तिथियां भारत की राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और स्वाभिमान से जुड़ी हुई हैं. जिस वजह से हर व्यापारी और उद्यमी इन तिथियों का सम्मान करते हुए इन अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं. CTI ने कहा कि बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे बिग बाजार और माॅल्स आदि को भी इन तिथियों का सम्मान करते हुये इन राष्ट्रीय अवकाशों पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने चाहिए.

इस संबंध में CTI ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह राष्ट्रीय अवकाशों के सन्दर्भ में एक अधिसूचना जारी करे. इस पत्र की काॅपी गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी गई है. CTI ने बताया कि दिल्ली की 50 से अधिक ट्रेड एसोसिएशंस से उनकी इस मुद्दे पर बात हुई है और सभी ने CTI की इस मुहिम का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: होटल और रेस्टोरेंट में ग्राहकों से धड़ल्ले से वसूला जा रहा सर्विस चार्ज, CTI ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें राष्ट्रीय अवकाशों के संदर्भ में एक अधिसूचना जारी करने की मांग की गई है. CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाशों की श्रेणी में रखा गया है और इन तिथियों पर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को बंद रखना अनिवार्य माना गया है.

ये भी पढ़ें: New GST Rule: केजरीवाल बोले- केंद्र के नए जीएसटी नियम से ED से बचता फिरेगा व्यापारी, ये तुरंत वापस हो

पिछले काफी वर्षों से दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी और उद्यमी इन तिथियों पर अपनी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद रखते हैं. राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, नया बाजार, खारी बावली, चावडी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर आदि के अलावा छोटी-बड़ी रिटेल शाॅप्स भी बंद रहती हैं, लेकिन प्रायः देखने में आया है कि इन तिथियों पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान जैसे बिग बाजार और माॅल्स आदि खुले रहते हैं.

दरअसल ये तिथियां भारत की राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और स्वाभिमान से जुड़ी हुई हैं. जिस वजह से हर व्यापारी और उद्यमी इन तिथियों का सम्मान करते हुए इन अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं. CTI ने कहा कि बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे बिग बाजार और माॅल्स आदि को भी इन तिथियों का सम्मान करते हुये इन राष्ट्रीय अवकाशों पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने चाहिए.

इस संबंध में CTI ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह राष्ट्रीय अवकाशों के सन्दर्भ में एक अधिसूचना जारी करे. इस पत्र की काॅपी गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी गई है. CTI ने बताया कि दिल्ली की 50 से अधिक ट्रेड एसोसिएशंस से उनकी इस मुद्दे पर बात हुई है और सभी ने CTI की इस मुहिम का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: होटल और रेस्टोरेंट में ग्राहकों से धड़ल्ले से वसूला जा रहा सर्विस चार्ज, CTI ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.