नई दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जंतर-मंतर पर विश्व युवा सशक्तिकरण संघ ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने समर्थन दिया और युवाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा.
महाबल मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से आज केंद्र सरकार युवाओं को आगे लाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. उसकी सच्चाई ये है कि आज के समय में युवाओं के पास किसी भी तरह का आय का साधन नहीं बचा है. देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
'बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा'
महाबल मिश्रा का कहना है कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाए और युवाओं को आगे बढ़ाने में जरूरी कदम उठाए. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कहा कि हम इस प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. अगर जल्द ही सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है, तो युवाओं के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
'हमें न्याय और नौकरी मिले'
विश्व सशक्तिकरण युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश दुबे ने कहा कि आज हर युवा को रोजगार के लिए लड़ना पड़ रहा है. हमने कहा ये हमारा अधिकार है कोई भी सरकार इसे एहसान नहीं कह सकती.
उन्होंने कहा कि आज इस तरीके से युवाओं की हालत है. उस पर अगर केंद्र सरकार जल्दी ध्यान नहीं देती है, तो देश के युवा मिलकर एक बड़ा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा करेंगे. जिससे कि हमें न्याय और नौकरी मिल सके.