ETV Bharat / state

Navaratri 2021: जानिए मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा - नवरात्रि में पूजा की विधि

आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा की जा रही है. माता के छठे स्वरूप को देवी कात्यायनी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ माता के स्वरूप की पूजा करें तो माता अपने भक्तों की हर एक इच्छा पूर्ण करती हैं. पूजा की विधि जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा
देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्ली : 11 अक्टूबर यानी सोमवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा की जाएगी. शास्त्रों के अनुसार, देवी कात्यायनी महर्षि कात्यायन की पुत्री हैं. मान्यता यह है कि कात्यायन ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति मां दुर्गा ने उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया. इसीलिए मां के छोटे स्वरूप देवी कात्यायनी के रूप में पूजा की जाती है.



दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद पंत के अनुसार, महर्षि कात्यायन ने मां दुर्गा की कठोर तपस्या की थी और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर माता ने साक्षात उन्हें दर्शन दिए थे, जिसके बाद माता ने उनकी इच्छा पूछी तो महर्षि ने बताया कि वह चाहते हैं कि मां दुर्गा उनके घर में बेटी रूप में जन्म लें, जिसके बाद माता दुर्गा ने महर्षि कात्यायन के घर जन्म लिया.

देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा

जिसके बाद से उनका नाम देवी कात्यायनी प्रसिद्ध हुआ. पुजारी जी ने बताया कि कात्यायनी देवी को मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी कहा जाता है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने महर्षि की इतनी बड़ी मनोकामना पूर्ण की. यदि भक्त सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ माता के स्वरूप की पूजा करें तो माता अपने भक्तों की हर एक इच्छा पूर्ण करती हैं.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navaratri 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती


पुजारी जी ने बताया कि मां दुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी देवी को पूजा के दौरान लाल वस्त्र अर्पित करें. साथ ही सात्विक भोजन और फल का भोग लगाएं. मान्यताओं के अनुसार, माता का यह स्वरूप अत्यंत चमकीला और भव्य है. इनकी चार भुजाएं हैं और माता सिंह की सवारी पर विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2021: एक ही दिन होगी माता के दो स्वरूपों की पूजा

माता के स्वरूप की पूजा के दौरान शहद का भोग भी लगा सकते हैं, जिससे माता बेहद प्रसन्न होती हैं. कात्यायनी देवी को शहद का भोग बेहद शुभ माना गया है. साथ ही गंगाजल का छिड़काव करें और पूरे घर में शुद्धिकरण करें. इसके अलावा उचित मंत्रों और आरती के साथ मां की पूजा करें.

नई दिल्ली : 11 अक्टूबर यानी सोमवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा की जाएगी. शास्त्रों के अनुसार, देवी कात्यायनी महर्षि कात्यायन की पुत्री हैं. मान्यता यह है कि कात्यायन ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति मां दुर्गा ने उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया. इसीलिए मां के छोटे स्वरूप देवी कात्यायनी के रूप में पूजा की जाती है.



दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद पंत के अनुसार, महर्षि कात्यायन ने मां दुर्गा की कठोर तपस्या की थी और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर माता ने साक्षात उन्हें दर्शन दिए थे, जिसके बाद माता ने उनकी इच्छा पूछी तो महर्षि ने बताया कि वह चाहते हैं कि मां दुर्गा उनके घर में बेटी रूप में जन्म लें, जिसके बाद माता दुर्गा ने महर्षि कात्यायन के घर जन्म लिया.

देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा

जिसके बाद से उनका नाम देवी कात्यायनी प्रसिद्ध हुआ. पुजारी जी ने बताया कि कात्यायनी देवी को मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी कहा जाता है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने महर्षि की इतनी बड़ी मनोकामना पूर्ण की. यदि भक्त सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ माता के स्वरूप की पूजा करें तो माता अपने भक्तों की हर एक इच्छा पूर्ण करती हैं.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navaratri 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती


पुजारी जी ने बताया कि मां दुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी देवी को पूजा के दौरान लाल वस्त्र अर्पित करें. साथ ही सात्विक भोजन और फल का भोग लगाएं. मान्यताओं के अनुसार, माता का यह स्वरूप अत्यंत चमकीला और भव्य है. इनकी चार भुजाएं हैं और माता सिंह की सवारी पर विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2021: एक ही दिन होगी माता के दो स्वरूपों की पूजा

माता के स्वरूप की पूजा के दौरान शहद का भोग भी लगा सकते हैं, जिससे माता बेहद प्रसन्न होती हैं. कात्यायनी देवी को शहद का भोग बेहद शुभ माना गया है. साथ ही गंगाजल का छिड़काव करें और पूरे घर में शुद्धिकरण करें. इसके अलावा उचित मंत्रों और आरती के साथ मां की पूजा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.