नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल ट्रेन का इंजन स्टेशन से निकलते ही बेपटरी हो गया. शुक्रवार रात को गाड़ी नई दिल्ली-तिलक ब्रिज सेक्शन पर बनी नई लाइन से गुजर रही थी. राहत की बात रही कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
इंजन के पहिए हुए बेपटरी
स्टेशन अधिकारियों के मुताबिक रात 10:05 पर लखनऊ मेल ट्रेन को 16 नंबर प्लेटफॉर्म से राइट टाइम रवाना किया गया था. स्टेशन से निकलकर गाड़ी नई लाइन पर आते ही इंजन के अगले पहिए बेपटरी हो गए. गाड़ी की स्पीड कम थी ऐसे में लोको-पायलट ने ब्रेक लगाकर इसे काबू में कर लिया. हालांकि इसके चलते ट्रेन में बैठे लोगों को तगड़ा झटका लगा.
ट्रेन में बरेली आ रहे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सहायक बृजेश अवस्थी समेत कई यात्री शामिल थे. घटना के बाद स्टेशन डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे. सबसे पहले इंजन को ट्रेन से अलग किया गया और बाद में पीछे इंजन जोड़कर गाड़ी को पुरानी दिल्ली से निकला गया. पूरी प्रक्रिया में गाड़ी लगभग 2 घण्टे लेट हो गई.
इंजन और पटरियों की हो रही है जांच
मामले में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कोई जवाब नहीं आया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक कारण जानने के लिए ही शनिवार को इंजन और पटरियों की दोबारा जांच की जाएगी.