ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा कार्यालय में मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, पहुंचे संत - आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज

दिल्ली भाजपा के कार्यालय में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इस दौरान आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि जीवन शैली कैसी होनी चाहिए. कहा कि मानवता का पाठ अगर कोई पढ़ाता है तो वह जैन समाज है. साथ ही भगवान महावीर द्वारा कही गई बातें सभी समस्याओं का समाधान हैं. कहा कि जो भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलेगा वह सुख शन्ति को प्राप्त करेगा. उन्होंने महावीर और जैन समाज की खूबियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया.

दिल्ली भाजपा के कार्यालय में मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
दिल्ली भाजपा के कार्यालय में मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा की तरफ से सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भगवान महावीर के 2550वें जन्मोत्सव के मौके पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रसंत परम आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज और आचार्य श्री लोकेश मुनी जी ने मंगल प्रवचन दिए. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अभिनंदन किया और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन एवं प्रमुख जैन स्तंभ सुभाष ओसवाल ने भी मंच पर महाराज जी का अभिनंदन किया.

आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि जीवन शैली कैसी होनी चाहिए. कहा कि मानवता का पाठ अगर कोई पढ़ाता है तो वह जैन समाज है. साथ ही भगवान महावीर द्वारा कही गई बातें सभी समस्याओं का समाधान हैं. कहा कि जो भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलेगा वह सुख शन्ति को प्राप्त करेगा. उन्होंने महावीर और जैन समाज की खूबियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया.

बताया कि कैसे जैन समाज के अनुयायी और महाराजाओं ने देश के विस्तार में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने जीने का एक लक्ष्य दिया, नहीं तो हम आज हिंसा की ओर तेजी से आकर्षित होते हैं. आचार्य श्री लोकेश मुनि ने कहा कि अगर किसी समस्या का समाधान कहीं मिलता है तो वह महावीर दर्शन में मिलता है. भगवान महावीर जितने बड़े अध्यात्मिक पुरुष थे उससे बड़े मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक पुरुष थे.

2600 वर्ष पहले उन्होंने कहा था कि वनस्पति में जीव है जो आज सच साबित हुआ. उन्होंने कहा कि जैन धर्म सिर्फ एक जीवन शैली है. एक इंसान सिर्फ कैसे इंसान बने और उसके अंदर मानवता कैसे आए वह जैन धर्म सिखाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जब मुझे बोलने का मौका दिया तो उस वक्त मैंने कहा था कि जैन धर्म में जो भी प्रतिमाएं मिलती हैं वे सभी ध्यान और योग की मुद्रा में मिलती हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में आए संतों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भगवान महावीर का संदेश सिर्फ जैन समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. सिर्फ चार शब्द ‘जिओ और जीने दो’ में ही भगवान महावीर ने जीवन का सार दे दिया. उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी भौतिकवाद का शिकार है. लेकिन अगर समाजिक कुरीतियों से बचने का कोई मंत्र है तो वह भगवान महावीर का मंत्र ‘जिओ और जीनो दो’ है.

उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान यही जैन समाज ही था जिसने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. सचदेवा ने कहा कि पूरा विश्व जब यूक्रेन युद्ध में निहत्थों को मरते हुए देख रहा था उस वक्त देश के प्रधानमंत्री ने भगवान महावीर के संदेश अहिंसा को अपनाया और युद्ध रोककर वहां से भारतीयों को बाहर निकाला. उन्होंने घोषणा की कि भाजपा पूरी दिल्ली में भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाएगी. घर-घर जाकर भगवान महावीर के संदेशों को बताएंगे.

समारोह में प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद डॉ हर्षवर्धन, डॉ अनिल जैन, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य सत्यनारायण जटिया, एल्डरमैन मनोज जैन, पूर्व महापौर, निर्मल जैन, पूर्व पार्षद प्रवीण जैन, जागीराम जैन, कनिका जैन, राजीव जैन, विनोद जैन, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी सारिका जैन सहित दिल्ली जैन समाज के अनुयायी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 3 मई को अगली सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा की तरफ से सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भगवान महावीर के 2550वें जन्मोत्सव के मौके पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रसंत परम आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज और आचार्य श्री लोकेश मुनी जी ने मंगल प्रवचन दिए. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अभिनंदन किया और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन एवं प्रमुख जैन स्तंभ सुभाष ओसवाल ने भी मंच पर महाराज जी का अभिनंदन किया.

आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि जीवन शैली कैसी होनी चाहिए. कहा कि मानवता का पाठ अगर कोई पढ़ाता है तो वह जैन समाज है. साथ ही भगवान महावीर द्वारा कही गई बातें सभी समस्याओं का समाधान हैं. कहा कि जो भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलेगा वह सुख शन्ति को प्राप्त करेगा. उन्होंने महावीर और जैन समाज की खूबियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया.

बताया कि कैसे जैन समाज के अनुयायी और महाराजाओं ने देश के विस्तार में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने जीने का एक लक्ष्य दिया, नहीं तो हम आज हिंसा की ओर तेजी से आकर्षित होते हैं. आचार्य श्री लोकेश मुनि ने कहा कि अगर किसी समस्या का समाधान कहीं मिलता है तो वह महावीर दर्शन में मिलता है. भगवान महावीर जितने बड़े अध्यात्मिक पुरुष थे उससे बड़े मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक पुरुष थे.

2600 वर्ष पहले उन्होंने कहा था कि वनस्पति में जीव है जो आज सच साबित हुआ. उन्होंने कहा कि जैन धर्म सिर्फ एक जीवन शैली है. एक इंसान सिर्फ कैसे इंसान बने और उसके अंदर मानवता कैसे आए वह जैन धर्म सिखाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जब मुझे बोलने का मौका दिया तो उस वक्त मैंने कहा था कि जैन धर्म में जो भी प्रतिमाएं मिलती हैं वे सभी ध्यान और योग की मुद्रा में मिलती हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में आए संतों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भगवान महावीर का संदेश सिर्फ जैन समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. सिर्फ चार शब्द ‘जिओ और जीने दो’ में ही भगवान महावीर ने जीवन का सार दे दिया. उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी भौतिकवाद का शिकार है. लेकिन अगर समाजिक कुरीतियों से बचने का कोई मंत्र है तो वह भगवान महावीर का मंत्र ‘जिओ और जीनो दो’ है.

उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान यही जैन समाज ही था जिसने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. सचदेवा ने कहा कि पूरा विश्व जब यूक्रेन युद्ध में निहत्थों को मरते हुए देख रहा था उस वक्त देश के प्रधानमंत्री ने भगवान महावीर के संदेश अहिंसा को अपनाया और युद्ध रोककर वहां से भारतीयों को बाहर निकाला. उन्होंने घोषणा की कि भाजपा पूरी दिल्ली में भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाएगी. घर-घर जाकर भगवान महावीर के संदेशों को बताएंगे.

समारोह में प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद डॉ हर्षवर्धन, डॉ अनिल जैन, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य सत्यनारायण जटिया, एल्डरमैन मनोज जैन, पूर्व महापौर, निर्मल जैन, पूर्व पार्षद प्रवीण जैन, जागीराम जैन, कनिका जैन, राजीव जैन, विनोद जैन, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी सारिका जैन सहित दिल्ली जैन समाज के अनुयायी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 3 मई को अगली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.