ETV Bharat / state

Apple iPhone 15 Series की बिक्री शुरू, दिल्ली में फोन खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें

iPhone 15 सीरीज के फोन शुक्रवार से भारत के विभिन्न एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हो गए. इसके साथ इसको चाहने वालों का इंतजार भी खत्म हो गया. देशभर में एप्पल स्टोर के बाहर इसे खरीदने के लिए लंबी कतारें लग गईं. दिल्ली में गुरुवार रात से ही लोग एप्पल स्टोर के बाहर कतार में खड़े दिखे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:43 PM IST

आईफोन 15 खरीदने के लिए लोगों में उत्साह

नई दिल्ली: Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 15 सीरीज शुक्रवार (22 सितंबर) को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई. iPhone 15 श्रृंखला (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max) के साथ-साथ Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 की घोषणा मंगलवार (12 सितंबर) को की गई थी. iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे इसके फैन्स लंबी कतार में खड़े होकर इसे खरीद रहे हैं. साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर में फोन खरिदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. कई लोग रात के 12 बजे से ही फोन खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं.

iPhone 15 लेने के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह कल यानी गुरुवार रात 12 बजे से आया हुआ है. उसने बताया कि वह 11 घंटे से कतार में लगा हुआ है. आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी स्टोर के बाहर लाइन में लगे दिखे. आईफोन लेने की इतनी उत्सुकता है कि लोग पहले सेल में ही इस फोन को खरीदना चाहते हैं. कई लोग आईफोन के द्वारा लांच की गई वॉच भी खरीदने पहुंचे हैं.

Apple iPhone 15 Series की कीमत

Apple iPhone 15 Series की कीमत की बात करें तो भारत में 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है. हालांकि अच्छी बात ये है कि पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से Apple iPhone 15 को 71900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 15 Series की खासियत

  • एपल ने नई आईफोन सीरीज के साथ USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा जोड़ी है.
  • Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
  • नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
  • Apple iPhone 15 Series को कंपनी ने 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा.
  • iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने टाइटैनियम डिजाइन के साथ पेश किया है.
  • iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- iPhone15 support NavIC : भारत के GPS 'NavIC' को सपोर्ट कर रहा एप्पल आईफोन 15 प्रो व प्रो मैक्स

यह भी पढ़ें-Discount on Apple : आईफोन व एप्पल वॉच सीरीज पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

आईफोन 15 खरीदने के लिए लोगों में उत्साह

नई दिल्ली: Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 15 सीरीज शुक्रवार (22 सितंबर) को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई. iPhone 15 श्रृंखला (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max) के साथ-साथ Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 की घोषणा मंगलवार (12 सितंबर) को की गई थी. iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे इसके फैन्स लंबी कतार में खड़े होकर इसे खरीद रहे हैं. साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर में फोन खरिदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. कई लोग रात के 12 बजे से ही फोन खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं.

iPhone 15 लेने के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह कल यानी गुरुवार रात 12 बजे से आया हुआ है. उसने बताया कि वह 11 घंटे से कतार में लगा हुआ है. आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी स्टोर के बाहर लाइन में लगे दिखे. आईफोन लेने की इतनी उत्सुकता है कि लोग पहले सेल में ही इस फोन को खरीदना चाहते हैं. कई लोग आईफोन के द्वारा लांच की गई वॉच भी खरीदने पहुंचे हैं.

Apple iPhone 15 Series की कीमत

Apple iPhone 15 Series की कीमत की बात करें तो भारत में 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है. हालांकि अच्छी बात ये है कि पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से Apple iPhone 15 को 71900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 15 Series की खासियत

  • एपल ने नई आईफोन सीरीज के साथ USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा जोड़ी है.
  • Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
  • नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
  • Apple iPhone 15 Series को कंपनी ने 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा.
  • iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने टाइटैनियम डिजाइन के साथ पेश किया है.
  • iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- iPhone15 support NavIC : भारत के GPS 'NavIC' को सपोर्ट कर रहा एप्पल आईफोन 15 प्रो व प्रो मैक्स

यह भी पढ़ें-Discount on Apple : आईफोन व एप्पल वॉच सीरीज पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.