ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में है व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी, दिल्ली सरकार से जवाब तलब

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में जरूरी उपकरणों की कमी के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और LNJP अस्पताल को नोटिस जारी किया है.

LNJP अस्पताल
LNJP अस्पताल
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में जरूरी उपकरणों की कमी के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और LNJP अस्पताल को नोटिस जारी किया है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने सरकार और अस्पताल को 20 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.



आशीष पांडेय ने याचिका दायर कहा है कि LNJP अस्पताल में जरूरी उपकरणों का घोर अभाव है. अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी की वजह से वहां भर्ती मरीजों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि वह हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुआ था. भर्ती होने के समय उसका कोई कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. उसकी हालत खराब होने के बावजूद टेस्ट के लिए उसका कोई ब्लड सैंपल नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें- कोयला घोटाला : ईडी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचीं रुजिरा बनर्जी

ये भी पढ़ें- मुंबई के क्रूज शिप ड्रग केस में नाम घसीटने पर न्यूज चैनल के खिलाफ कोर्ट पहुंचा दिल्ली का इवेंट मैनेजर


याचिकाकर्ता की ओर से वकील आस्तिक गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में मरीजों और उनके तिमारदारों के बैठने की जगह तक नहीं है. तिमारदारों को अस्पताल परिसर में सड़कों पर सोना पड़ता है. तिमारदारों को कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियां होने की आशंका रहती है. अस्पताल के वाशरूम के छत खराब हो चुके हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय दिल्ली के लोगों को कुव्यवस्था की मार झेलनी पड़ी थी. अब जबकि देश में तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में LNJP अस्पताल की लचर हालत को ठीक करने की जरूरत है.

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में जरूरी उपकरणों की कमी के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और LNJP अस्पताल को नोटिस जारी किया है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने सरकार और अस्पताल को 20 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.



आशीष पांडेय ने याचिका दायर कहा है कि LNJP अस्पताल में जरूरी उपकरणों का घोर अभाव है. अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी की वजह से वहां भर्ती मरीजों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि वह हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुआ था. भर्ती होने के समय उसका कोई कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. उसकी हालत खराब होने के बावजूद टेस्ट के लिए उसका कोई ब्लड सैंपल नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें- कोयला घोटाला : ईडी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचीं रुजिरा बनर्जी

ये भी पढ़ें- मुंबई के क्रूज शिप ड्रग केस में नाम घसीटने पर न्यूज चैनल के खिलाफ कोर्ट पहुंचा दिल्ली का इवेंट मैनेजर


याचिकाकर्ता की ओर से वकील आस्तिक गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में मरीजों और उनके तिमारदारों के बैठने की जगह तक नहीं है. तिमारदारों को अस्पताल परिसर में सड़कों पर सोना पड़ता है. तिमारदारों को कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियां होने की आशंका रहती है. अस्पताल के वाशरूम के छत खराब हो चुके हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय दिल्ली के लोगों को कुव्यवस्था की मार झेलनी पड़ी थी. अब जबकि देश में तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में LNJP अस्पताल की लचर हालत को ठीक करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.