नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिन हल्की बारिश तो होगी, लेकिन अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन इंटेंसिटी हल्की और मध्यम गति की ही होगी. इस दौरान लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ सकता है.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानि शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि हल्की-फुल्की बारिश होगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानि 26.3 डिग्री दर्ज किया गया.
सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इनमें सफदरजंग में 0.8 मिलीमीटर, पालम में 3.2 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 2 मिलीमीटर और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. बीते दिन यहां लोगों को उमस से परेशानी हुई. हवा में नमी का स्तर 67 फीसदी से 86 फीसदी तक रहा.