नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार झमाझम बारिश देखने को मिली है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार दोपहर बाद बारिश देखने को मिली है और यह सिलसिला रविवार देर शाम तक जारी है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रात 8:00 बजे के करीब दिल्ली के मथुरा रोड से ग्राउंड रिपोर्ट की. वहीं राजधानी दिल्ली में मौसम के बदले मिजाज की वजह से करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को चंद्रमा भगवान का दर्शन करने में बादल रुकावट बन रहे हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि रविवार दोपहर बाद बारिश होगी और उसी अनुसार बारिश देखने को मिली है. वहीं आज करवा चौथ का व्रत है. करवा चौथ सुहागिन महिलाएं करती हैं और भगवान चंद्रमा का दर्शन कर अपने व्रत को खोलती हैं, लेकिन दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज की वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसकी वजह से चंद्रमा भगवान के दर्शन में बादल रूकावट बन रहे हैं और इस वजह से व्रत रखने वाली महिलाओं को भगवान चंद्रमा के दर्शन करने में देरी और दिक्कत हो सकती है.
वहीं बारिश से दिल्ली के मौसम का मिजाज भी बदल गया है. बारिश के बाद कई जगह जलभराव की भी स्थिति देखी जा रही है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.