ETV Bharat / state

हेलीकॅाप्टर शॅाट मारने वाले धोनी सेना में पेट्रोलिंग और गार्ड ड्यूटी की लेंगे ट्रेनिंग

धमाकेदार बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं. पेरेंट यूनिट टेरीटोरियल आर्मी की 106वीं पैरा बटालियन में ट्रेनिंग की दी गई अनुमति. धोनी सेना के साथ कश्मीर में लेंगे ट्रेनिंग

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 6:09 AM IST

धोनी सेना के साथ कश्मीर में लेंगे ट्रेनिंग etv bharat

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं. धोनी ने सेना से सैन्य ट्रेनिंग की अनुमति मांगी थी. भारतीय सेना की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई है.
इस मुद्दे पर ETV भारत ने भारतीय सेना के जनसंपर्क पदाधिकारी मोहित वैष्णव से बातचीत की.

धोनी सेना के साथ कश्मीर में लेंगे ट्रेनिंग

106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में ट्रेनिंग
मोहित वैष्णव ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ऑनररी महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना को एक रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वे भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं. उनके रिक्वेस्ट को मानते हुए उन्हें उनकी पेरेंट यूनिट 106वीं पैरा बटालियन (टेरीटोरियल आर्मी) में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई है.

पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी, पोस्ट ड्यूटी की लेंगे ट्रेनिंग
मोहित वैष्णवी ये यह भी बताया कि इस अनुमति के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इस दौरान वे ट्रेनिंग की उन हर गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. जो सेना के जवान करते हैं. जैसे पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी, पोस्ट ड्यूटी की ट्रेनिंग लेंगे.

'लेह' में भी ट्रेनिंग के लिए मांगी है अनुमति
धोनी ने लेह में ट्रेनिंग के लिए भी अनुमति मांगी थी. इस पर सेना ने क्या फैसला किया. इसे लेकर मोहित ने बताया कि उनका प्रपोजल आर्मी के पास आया है और आर्मी इसे लेकर शेड्यूल बना रही है. शेड्यूल तैयार होने के बाद ही इस पर हम कुछ कह सकते हैं.

विश्व कप दौरे के बाद जाहिर की थी ट्रेनिंग की इच्छा
गौरतलब है कि धोनी को भारतीय सेना ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी और विश्व कप दौरे के बाद धोनी ने सेना के साथ ट्रेनिंग की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से छुट्टी भी ले ली है.

संन्यास को लेकर अटकलें जारी
विश्व कप 2019 के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जिसे लेकर लंबे समय से उनके संन्यास को लेकर अटकलें भी चल रही हैं. फिलहाल धोनी क्रिकेट से कुछ दिन की छुट्टी लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं. धोनी ने सेना से सैन्य ट्रेनिंग की अनुमति मांगी थी. भारतीय सेना की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई है.
इस मुद्दे पर ETV भारत ने भारतीय सेना के जनसंपर्क पदाधिकारी मोहित वैष्णव से बातचीत की.

धोनी सेना के साथ कश्मीर में लेंगे ट्रेनिंग

106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में ट्रेनिंग
मोहित वैष्णव ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ऑनररी महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना को एक रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वे भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं. उनके रिक्वेस्ट को मानते हुए उन्हें उनकी पेरेंट यूनिट 106वीं पैरा बटालियन (टेरीटोरियल आर्मी) में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई है.

पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी, पोस्ट ड्यूटी की लेंगे ट्रेनिंग
मोहित वैष्णवी ये यह भी बताया कि इस अनुमति के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इस दौरान वे ट्रेनिंग की उन हर गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. जो सेना के जवान करते हैं. जैसे पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी, पोस्ट ड्यूटी की ट्रेनिंग लेंगे.

'लेह' में भी ट्रेनिंग के लिए मांगी है अनुमति
धोनी ने लेह में ट्रेनिंग के लिए भी अनुमति मांगी थी. इस पर सेना ने क्या फैसला किया. इसे लेकर मोहित ने बताया कि उनका प्रपोजल आर्मी के पास आया है और आर्मी इसे लेकर शेड्यूल बना रही है. शेड्यूल तैयार होने के बाद ही इस पर हम कुछ कह सकते हैं.

विश्व कप दौरे के बाद जाहिर की थी ट्रेनिंग की इच्छा
गौरतलब है कि धोनी को भारतीय सेना ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी और विश्व कप दौरे के बाद धोनी ने सेना के साथ ट्रेनिंग की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से छुट्टी भी ले ली है.

संन्यास को लेकर अटकलें जारी
विश्व कप 2019 के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जिसे लेकर लंबे समय से उनके संन्यास को लेकर अटकलें भी चल रही हैं. फिलहाल धोनी क्रिकेट से कुछ दिन की छुट्टी लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं.

Intro:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं. धोनी ने सेना से सैन्य ट्रेनिंग की अनुमति मांगी थी. भारतीय सेना की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने भारतीय सेना के जनसंपर्क पदाधिकारी मोहित वैष्णव से बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: मोहित वैष्णव ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ऑनररी महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना को एक रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं. उनके रिक्वेस्ट को मानते हुए उन्हें उनकी पैरेंट यूनिट 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई है.

मोहित वैष्णवी ये यह भी बताया कि इस अनुमति के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इस दौरान वे ट्रेनिंग की उन हर गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, जो सेना के जवान करते हैं, जैसे पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी, पोस्ट ड्यूटी आदि की ट्रेनिंग धोनी लेंगे.

धोनी ने लेह में ट्रेनिंग के लिए भी अनुमति मांगी थी. इस पर सेना ने क्या फैसला किया, इसे लेकर पूछने पर मोहित वैष्णव ने बताया कि उनका प्रपोजल आर्मी के पास आया है और आर्मी इसे लेकर शेड्यूल बना रही है. शेड्यूल तैयार होने के बाद ही इस पर हम कुछ कह सकते हैं.

गौरतलब है कि धोनी को भारतीय सेना ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी और अब धोनी ने सेना के साथ ट्रेनिंग की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से छुट्टी ली हुई है.


Conclusion:विश्व कप 2019 के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. लंबे समय से उनके संन्यास को लेकर भी अटकलें चल रही हैं, लेकिन धोनी क्रिकेट से कुछ दिन की छुट्टी लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.