नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से करीब 11 माह तक बंद रहने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के लिए खुलने जा रहा है. बता दें कि 1 मार्च से जामिया की लाइब्रेरी और प्रयोगशाला छात्रों के लिए खुलने जा रही है. लेकिन अभी केवल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी आफ नेचुरल साइंस व उससे जुड़े केंद्र के छात्र ही सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
इन पाठ्यक्रम के छात्रों को मिली सुविधा
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक लाइब्रेरी और प्रयोगशाला का उपयोग कुछ पाठ्यक्रमों के छात्र ही फिलहाल उठा पाएंगे. जिसमें फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी ऑफ नेचुरल साइंस व इससे जुड़े केंद्र के शोध छात्र 1 मार्च से प्रयोगशाला का उपयोग कर सकेंगे. लेकिन इन शोध छात्रों को डीन से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा इन शोधार्थी छात्रों को पुस्तकालय से किताब इशू कराने की भी सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें:-शरजील इमाम की चार्जशीट और दस्तावेजों की मांग पर सुनवाई आज
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में पुस्तकालय में एक अलग काउंटर बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन में प्रयोगशाला में छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.
जामिया में लाइब्रेरी और प्रयोगशाला 1 मार्च से खुलेंगी, इन पाठ्यक्रमों में ही सुविधा - दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोरोना नियम
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी और प्रयोगशाला 1 मार्च से छात्रों के लिए खुलेगी. फिलहाल कुछ पाठ्यक्रमों के छात्र ही प्रयोगशाला का उपयोग कर पाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन में प्रयोगशाला में छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से करीब 11 माह तक बंद रहने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के लिए खुलने जा रहा है. बता दें कि 1 मार्च से जामिया की लाइब्रेरी और प्रयोगशाला छात्रों के लिए खुलने जा रही है. लेकिन अभी केवल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी आफ नेचुरल साइंस व उससे जुड़े केंद्र के छात्र ही सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
इन पाठ्यक्रम के छात्रों को मिली सुविधा
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक लाइब्रेरी और प्रयोगशाला का उपयोग कुछ पाठ्यक्रमों के छात्र ही फिलहाल उठा पाएंगे. जिसमें फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी ऑफ नेचुरल साइंस व इससे जुड़े केंद्र के शोध छात्र 1 मार्च से प्रयोगशाला का उपयोग कर सकेंगे. लेकिन इन शोध छात्रों को डीन से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा इन शोधार्थी छात्रों को पुस्तकालय से किताब इशू कराने की भी सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें:-शरजील इमाम की चार्जशीट और दस्तावेजों की मांग पर सुनवाई आज
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में पुस्तकालय में एक अलग काउंटर बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन में प्रयोगशाला में छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.