नई दिल्लीः नए साल के आगमन से पहले दिल्ली की नाइटलाइफ को उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने नई रफ्तार दी है. LG कार्यालय के एक आदेश के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में देर रात तक रेस्टोरेंट्स खोले जा सकते हैं. आदेश के तहत सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कुतुब गोल्फ क्लब और भलस्वा गोल्फ क्लब में डीडीए के रेस्टोरेंट्स रात एक बजे तक खुल सकेंगे.
डीडीए का यह फूड आउटलेट निजी लाइसेंस धारकों को दिए गए हैं. इन फूड आउटलेट पर खाने के साथ-साथ पेय पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाते हैं और प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खाने-पीने के लिए यहां आते हैं. यहां आने वाले लोगों में गेस्ट के अलावा अस्थाई सदस्य और अन्य लोग शामिल हैं. इस आदेश से पहले 11 बजे तक ही खाने-पीने का लाभ लोग उठा सकते थे.
एलजी के आदेश बुधवार से ही लागू हो जाएंगे और इन स्थानों पर दिल्ली वाले देर रात खाने पीने का आनंद उठा सकेंगे. इससे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. एलजी दूसरे शहरों की तुलना में दिल्ली में नाइटलाइफ को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रहे हैं और इसी क्रम में एमसीडी ने शहर के अलग-अलग इलाकों में खुले छत अलफ्रेस्को डाइनिंग के लिए लगभग 150 से अधिक रेस्टोरेंट को पहले ही लाइसेंस दे दिया गया है. इससे पहले भी दिल्ली के एलजी ने 314 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के आवेदनों को मंजूरी दी थी. इसमें केपीओ और बीपीओ के अलावा खाने-पीने, मेडिकल, परिवहन और यात्रा सेवाओं सहित अन्य आवश्यक चीजों के ऑनलाइन वितरण सेवाएं भी शामिल हैं.
इतना ही नहीं नाइटलाइफ को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस व्यवस्था को भी सुगम बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति जो गठित की. समिति को एलजी ने नियमों की जांच करने और लाइसेंसिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसके तहत डीडीए ने संबंधित अधिकारियों को इन तीन जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा लाइटिंग और पार्किंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए हैं.