नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बने तीन कूड़े के पहाड़ अगले 18 महीने में पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस बात का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 57 किलोमीटर लंबा नजफगढ़ नाला भी जल्द ही साफ हो जाएगा. इसका 30 किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उपराज्यपाल ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि योग दिवस पर इस बार लोगों ने साफ किए गए नजफगढ़ नाले के बराबर पड़ी जमीन पर योग किया. एलजी ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आम जनता को सीधे भागीदार बनाया जा रहा है. उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता के अधिकार के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि वे स्वच्छ पर्यावरण अधिकार के लिए अपनी आवाज उठा सकते हैं.
एलजी ने कहा कि यह हम सबकी ड्यूटी है कि हम यमुना को उसका पुराना गौरव वापस दिला सकें. सिग्नेचर ब्रिज से लेकर आईटीओ तक यमुना का 11 किलोमीटर का हिस्सा साफ सुथरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राजधानी में 17000 युवाओं को परमानेंट नौकरी दी गई है. वहीं 26000 से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
वहीं, इस दौरान डीडीए के उपाध्यक्ष सुभाशीष पांडा ने कहा कि मास्टर प्लान 2041 में राजधानी को साफ सुथरा बनाए रखने पर फोकस किया जा रहा है. मास्टर प्लान को इस तरह से तैयार किया गया है कि दिल्ली का विकास टिकाऊ हो. इसके अलावा राजधानी में हरियाली बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है, ताकि लोगों को ब्लू एंड ग्रीन दिल्ली मिल सके. मास्टर प्लान का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.