ETV Bharat / state

दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यस्था को दुरूस्त करें एलजी साहब: आतिशी - Saket Court Complex

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, एलजी साहब से हाथ जोड़कर विनती है, अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के लोग अपने घरों के अंदर, यहां तक कि न्यायालय में भी सुरक्षित नहीं है. एलजी साहब को बस केजरीवाल सरकार के काम रोकना आता है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 4:56 PM IST

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट के परिसर में शुक्रवार को एक महिला पर दिन दहाड़े गोली चलाई गई. जिसको लेकर कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार एलजी विनय कुमार सक्सेना पर हमलावर है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का कोर्ट परिसर भी लोगों के किए सुरक्षित नहीं है. हर एग्जिट और एंट्री गेट पर पुलिस ऑफिशियल होते हैं, इतनी सुरक्षा के बावजूद एक महिला को कई गोली मार दी जाती है. दिल्ली के लिए इससे शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती है.

इसे भी पढ़े: Delhi High Court में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, भीड़-भाड़ न करने दिए गए निर्देश

आतिशी ने मीडिया के सामने वीडियो भी चलाया. कहा, यह दिल्ली में इस तरह की पहली घटना नहीं है. दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के लोग अपने घर के अंदर, बाहर न्यालय के अंदर सुरक्षित नहीं हैं. मैं दिल्ली के लोगों में पूछना चाहती हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. संविधान में लिखा है कि राजधानी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर कानून व्यस्था लिए एलजी जिम्मेदार हैं. उन्हें एलजी बने एक साल हो गया. वह कहते हैं कि मैं ग्राउंड पर रहने वाला आदमी हूं. आतिशी ने पूछा कि एक साल में कानून व्यस्था सुधारने के लिए क्या किया.

महिला सुरक्षा के लिए एलजी ने क्या किया. एलजी सुबह से लेकर रात तक केजरीवाल के काम को रोकने का काम करते हैं. मोहल्ला क्लिनिक, सहित स्कूल के काम रोकते हैं. जहां-जहां अरविंद केजरीवाल काम करवा रहे हैं वहां फोटो क्लिक करवाने का काम करते हैं. पुलिस स्टेशन में औचक निरीक्षण के दौरान उनकी एक फोटो नहीं देखी है. आतिशी ने कहा कि एलजी आप अपना काम करें और दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यस्था को दुरुस्त करें. जो काम संविधान ने उन्हें दिया है वह काम करें. दिल्ली सरकार के काम को न रोकें.

ये भी पढ़ें: Delhi Courts Not Secure: रोहिणी, कड़कड़डूमा, साकेत कोर्ट में पहले भी हो चुकी हैं दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाएं

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट के परिसर में शुक्रवार को एक महिला पर दिन दहाड़े गोली चलाई गई. जिसको लेकर कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार एलजी विनय कुमार सक्सेना पर हमलावर है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का कोर्ट परिसर भी लोगों के किए सुरक्षित नहीं है. हर एग्जिट और एंट्री गेट पर पुलिस ऑफिशियल होते हैं, इतनी सुरक्षा के बावजूद एक महिला को कई गोली मार दी जाती है. दिल्ली के लिए इससे शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती है.

इसे भी पढ़े: Delhi High Court में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, भीड़-भाड़ न करने दिए गए निर्देश

आतिशी ने मीडिया के सामने वीडियो भी चलाया. कहा, यह दिल्ली में इस तरह की पहली घटना नहीं है. दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के लोग अपने घर के अंदर, बाहर न्यालय के अंदर सुरक्षित नहीं हैं. मैं दिल्ली के लोगों में पूछना चाहती हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. संविधान में लिखा है कि राजधानी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर कानून व्यस्था लिए एलजी जिम्मेदार हैं. उन्हें एलजी बने एक साल हो गया. वह कहते हैं कि मैं ग्राउंड पर रहने वाला आदमी हूं. आतिशी ने पूछा कि एक साल में कानून व्यस्था सुधारने के लिए क्या किया.

महिला सुरक्षा के लिए एलजी ने क्या किया. एलजी सुबह से लेकर रात तक केजरीवाल के काम को रोकने का काम करते हैं. मोहल्ला क्लिनिक, सहित स्कूल के काम रोकते हैं. जहां-जहां अरविंद केजरीवाल काम करवा रहे हैं वहां फोटो क्लिक करवाने का काम करते हैं. पुलिस स्टेशन में औचक निरीक्षण के दौरान उनकी एक फोटो नहीं देखी है. आतिशी ने कहा कि एलजी आप अपना काम करें और दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यस्था को दुरुस्त करें. जो काम संविधान ने उन्हें दिया है वह काम करें. दिल्ली सरकार के काम को न रोकें.

ये भी पढ़ें: Delhi Courts Not Secure: रोहिणी, कड़कड़डूमा, साकेत कोर्ट में पहले भी हो चुकी हैं दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.