ETV Bharat / state

G20 Summit को सफल बनाने के लिए NDMC के कर्मचारियों और अधिकारियों को एलजी सक्सेना करेंगे सम्मानित - दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना

जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीएमसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को आज तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. इसमें एलजी विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:55 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी और अधिकारियों के कार्य की सराहना की गई है. वहींं एनडीएमसी ने ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए 14 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम एनडीएमसी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान एलजी विनय सक्सेना जी-20 शिखर सम्मेलन में दिन-रात काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. बता दें कि पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और अमूल्य योगदान के लिए सभी परिषद कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन को क्रियान्वित करने में टीम एनडीएमसी द्वारा प्रदर्शित अटूट समर्पण और उनके प्रयासों की सराहना की.

G20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को दो दिन की छुट्टी दी गईं थीं और उनके योगदान की तारीफ भी की गई थी. बता दें, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार ने भी जी20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने अधिकारी और सफाई कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी विभाग और सभी कर्मचारियों की तारीफ कर चुकी है. अब NDMC के ऐसे कर्मचारियों को एलजी सक्सेना के द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

नई दिल्लीः दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी और अधिकारियों के कार्य की सराहना की गई है. वहींं एनडीएमसी ने ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए 14 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम एनडीएमसी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान एलजी विनय सक्सेना जी-20 शिखर सम्मेलन में दिन-रात काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. बता दें कि पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और अमूल्य योगदान के लिए सभी परिषद कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन को क्रियान्वित करने में टीम एनडीएमसी द्वारा प्रदर्शित अटूट समर्पण और उनके प्रयासों की सराहना की.

G20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को दो दिन की छुट्टी दी गईं थीं और उनके योगदान की तारीफ भी की गई थी. बता दें, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार ने भी जी20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने अधिकारी और सफाई कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी विभाग और सभी कर्मचारियों की तारीफ कर चुकी है. अब NDMC के ऐसे कर्मचारियों को एलजी सक्सेना के द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit की सफलता भारत के लिए महत्वपूर्ण क्षण, चीन को नुकसान : मुकेश अघी

Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.