नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली वाले आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कानून व्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है. बीते दो-तीन दिन में राजधानी दिल्ली में लगातार कई अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था यदि उपराज्यपाल के बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती, तो राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित होती. आम आदमी पार्टी पहले भी शहर में कानून-व्यवस्था की कथित तौर पर बिगड़ती स्थिति को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साध चुकी है. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उपराज्यपाल पर और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा चुकी हैं.
-
Delhi में एक दिन में 4 हत्याएं हुई हैं, लोगों में दहशत है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Amit Shah-LG दिल्ली के Law & Order को संभाले
Punjab में हमारे पास Law & Order पहली बार आया,
India Today के Survey में आया कि Punjab Law & Order में Top के States में आता है
हमें दिल्ली का लॉ एंड आर्डर मिलेगा तो उसे भी… pic.twitter.com/SjuKjzz4Xl
">Delhi में एक दिन में 4 हत्याएं हुई हैं, लोगों में दहशत है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 20, 2023
Amit Shah-LG दिल्ली के Law & Order को संभाले
Punjab में हमारे पास Law & Order पहली बार आया,
India Today के Survey में आया कि Punjab Law & Order में Top के States में आता है
हमें दिल्ली का लॉ एंड आर्डर मिलेगा तो उसे भी… pic.twitter.com/SjuKjzz4XlDelhi में एक दिन में 4 हत्याएं हुई हैं, लोगों में दहशत है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 20, 2023
Amit Shah-LG दिल्ली के Law & Order को संभाले
Punjab में हमारे पास Law & Order पहली बार आया,
India Today के Survey में आया कि Punjab Law & Order में Top के States में आता है
हमें दिल्ली का लॉ एंड आर्डर मिलेगा तो उसे भी… pic.twitter.com/SjuKjzz4Xl
ये भी पढ़ें: स्कूल उद्घाटन के दौरान सिसोदिया को याद करके भावुक हुए केजरीवाल, कहा- शिक्षा क्रांति को खत्म नहीं होने देंगे
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में आरके पुरम में आपसी झगड़े में 2 सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी कई बार दिल्ली के उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय पर भी निशाना साधा चुकी है. आज एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की अध्यक्षता में NCCSA की पहली बैठक कल, राजशेखर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर हो सकता है विचार