ETV Bharat / state

दशहरा पर एलजी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 13 हजार खाली पदों की भर्ती को दी मंजूरी - दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच भरा जाएगा

Approval For Recruitment On 13 Thousand posts :दशहरा पर दिल्ली के युवाओं के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बड़ी सौगात दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं इन खाली पदों को भरने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है

LG gives gift to youth on Dussehra
दशहरा पर युवाओं को एलजी ने दी सौगात
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: दशहरा पर दिल्ली के युवाओं के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बड़ी सौगात दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं इन खाली पदों को भरने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है. LG विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि जूनियर रैंक के सभी 13, 013 पदों पर अगले 9 महीने के अंदर ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इनमें से 3,521 पदों को इसी साल दिसंबर तक भरने को कहा गया है.

जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें 559 पुरुष और 276 महिला हेड कांस्टेबल, 1411 पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर 573 पुरुष और 284 महिला हेड कांस्टेबल, विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, एमटी हेल्पर, ड्राफ्ट्समैन, फिटर, मास्ट लास्कर, स्टोर क्लर्क, एमटीस्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स आदि के 418 तकनीकी पद हैं. इसके साथ ही 840 मल्टीटास्किंग स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. एसएससी के माध्यम से भी 11,214 पदों का भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में जारी है. इसके तहत 1799 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.

एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में जूनियर लोकल के इन सभी पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भर दिया जाएगा. वीके सक्सेना ने रिक्त पदों को उचित प्रक्रिया के बाद भरने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभिन्न पदों पर पर्याप्त संख्या में महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाए. इन रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया और लिखित परीक्षा, पीई और एमटी, टाइपिंग परीक्षण आयोजित किए गए .आपको बता दें कि यह पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरे जाने है.

नई दिल्ली: दशहरा पर दिल्ली के युवाओं के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बड़ी सौगात दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं इन खाली पदों को भरने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है. LG विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि जूनियर रैंक के सभी 13, 013 पदों पर अगले 9 महीने के अंदर ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इनमें से 3,521 पदों को इसी साल दिसंबर तक भरने को कहा गया है.

जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें 559 पुरुष और 276 महिला हेड कांस्टेबल, 1411 पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर 573 पुरुष और 284 महिला हेड कांस्टेबल, विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, एमटी हेल्पर, ड्राफ्ट्समैन, फिटर, मास्ट लास्कर, स्टोर क्लर्क, एमटीस्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स आदि के 418 तकनीकी पद हैं. इसके साथ ही 840 मल्टीटास्किंग स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. एसएससी के माध्यम से भी 11,214 पदों का भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में जारी है. इसके तहत 1799 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.

एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में जूनियर लोकल के इन सभी पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भर दिया जाएगा. वीके सक्सेना ने रिक्त पदों को उचित प्रक्रिया के बाद भरने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभिन्न पदों पर पर्याप्त संख्या में महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाए. इन रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया और लिखित परीक्षा, पीई और एमटी, टाइपिंग परीक्षण आयोजित किए गए .आपको बता दें कि यह पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरे जाने है.

ये भी पढ़ें : आज से 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन करेगा डीएमआरसी, यात्रियों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार

ये भी पढ़ें : एलजी ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व सिविक एजेंसियों को दिए कदम उठाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.