नई दिल्ली: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चल रहे जिम व योगा केंद्रों पर जो सीलिंग की तलवार लटकी हुई है, इससे निजात दिलाने के लिए बुधवार को उपराज्यपाल कार्यालय में अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में रिहायशी क्षेत्रों में चल रहे जिम व योगा केंद्रों को मास्टर प्लान में संशोधन कर नियमित करने का प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है.
उपराज्यपाल कार्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे. इसमें डीडीए के उपाध्यक्ष और डीडीए के अन्य सदस्य भी मौजूद होंगे.
नोटिस मिलने के बाद बुलाई गई बैठक
डीडीए सदस्य और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक रिहायशी क्षेत्रों में जिम, योगा केंद्रों को सीलिंग के नोटिस मिलने से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है. इसी पर यह बैठक बुलाई गई है. विजेंद्र गुप्ता के अनुसार केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस तरह पिछले दिनों आश्वासन दिया था कि जिम और योगा केंद्रों को सीलिंग के दायरे से बाहर निकालने के लिए संशोधन प्रस्ताव लाएंगे. इस बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है.
मास्टर प्लान में किया जाएगा संशोधन
रिहायशी क्षेत्रों में जिम व योग केंद्र निवासियों के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है. इसलिए प्राधिकरण की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मास्टर प्लान 2021 में आवश्यक संशोधन कर इन जिम को नियमित किया जाएगा.
बता दें कि मास्टर प्लान 2021 के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2008 के बाद दिल्ली में जो भी जिम रिहायशी क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं, उन सभी को सीलिंग के नोटिस भेजे जा रहे हैं और इन्हीं सेंटरों को सीलिंग से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा.