नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गई है. मंगलवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 534 दर्ज किया गया है. कई इलाकों में ये 600 को भी पार कर गया है. प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है और लोगों को आंखों में जलन और सर दर्द जैसी शिकायतें भी हो रही है.
इन इलाकों में इतना AQI
सफर के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली के अधिकतर इलाकों में मौजूदा समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार है. पूसा इलाके में यह 537, लोधी रोड पर 423, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 554, एयरपोर्ट पर 562, मथुरा रोड पर 567, आया नगर में 574 और आईआईटी दिल्ली इलाके में 628 तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में यह स्तर क्रमशः 608 और 560 दर्ज किया गया है.
प्रदूषण के साथ ही लोगों को अब सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दिन सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से 4 डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दियां बढ़ेगी और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. इसे एजेंसियों और लोगों की भागीदारी के साथ ही कम किया जा सकता है.