नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के कर्मियों को बीते करीब पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण वे बीते बुधवार से निगम मुख्यालय पर हर दिन दो घंटे धरना दे रहे हैं. वेतन की उनकी मांग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी ने निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के तमाम नेता व पार्षद मौजूद रहे, लेकिन प्रदर्शन शुरू होने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
'वेतन नहीं, तो इस्तीफा दो'
प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा निगम के कर्मियों को वेतन नहीं दे पा रही है और हम इसी मांग को लेकर आज यहां पर जमा हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सीधी मांग है, वेतन नहीं, तो इस्तीफा दो. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जबरन गाड़ियों में बैठाया और उन्हें हिरासत में लिया गया.
'भाजपा के इशारे पर कार्रवाई का आरोप'
दुर्गेश पाठक ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लोग भाजपा के कहने पर हम पर कार्रवाई कर रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा के प्रोटेस्ट मार्च को अनुमति दी, जबकि हमें अनुमति नहीं दी गई. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी राजघाट से निगम मुख्यालय तक प्रोटेस्ट मार्च करने वाली थी. लेकिन उन्हें दिल्ली पुलिस से इसकी अनुमति नहीं मिली.
'भाजपा भी कर रही प्रदर्शन'
आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक और नेता सरिता सिंह ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली पुलिस पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं के हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की कई महिला नेताओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी. गौर करने वाली बात यह है कि जिस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, उस मुद्दे पर भाजपा केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.