नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत रही है. पार्टी को 200 सीटें मिलेंगी. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना मतदान किया और लोगों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए मैं मतदाताओं को बधाई देता हूँ. दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. दिल्ली में नए स्कूल नहीं बने, नए अस्पताल नहीं बने. सड़के टूटी पड़ी हैं. दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 22000 टीचर्स की कमी है. स्कूलों में प्रिंसिपल्स, वॉइस प्रिंसिपल्स नहीं हैं. बीजेपी एकतरफा चुनाव जीत रही है.
बता दें कि एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस समर में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप