ETV Bharat / state

Guest Teachers Issue: गेस्ट टीचरों को नियमित करने और तनख्वाह पर नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब - नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली में गेस्ट टीचरों को नियमित करने के साथ उनकी वेतन बढ़ाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा में सवाल किया. इस पर शिक्षा विभाग ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

all india guest teachers association
all india guest teachers association
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बदरपुर से भाजपा विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने, विधानसभा में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी और उन्हें नियमित किए जाने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि, क्या शिक्षा मंत्री बताएंगी कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने और उनके वेतन में इजाफा करने की क्या दिल्ली सरकार की कोई योजना है और यदि है तो उसका पूरा ब्योरा क्या है.

उनके सवाल पर शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर दिया गया कि, गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए बिल संख्या-07, विधानसभा में 4 अक्टूबर 2017 को पारित किया था. साथ ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत गेस्ट टीचर्स के वेतन बढ़ोतरी करने की योजना वित्त विभाग, दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, सेवा विभाग व न्यायविधि विभाग को प्रेषित करने के संबंध में सलाह के बाद, वर्तमान में विचाराधीन है. वहीं गेस्ट टीचरों को नियमित करने के मामले में शिक्षा विभाग ने बताया कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इस केस की सुनवाई की अगली तिथि 31.07.2023 है.

यह भी पढ़ें-गेस्ट टीचर्स का शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- केजरीवाल झूठ के पुलिंदा

उधर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा है कि, गेस्ट टीचरों को पक्का करने का वादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था, लेकिन 8 साल में एक भी गेस्ट टीचर पक्का नहीं किया गया, बल्कि उनमें से गेस्ट टीचर्स हटाए गए हैं. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री ने सैलरी बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया था, लेकिन वह भी आज तक पूरा नहीं किया गया. बता दें कि गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी और उन्हें नियमित किए जाने की मांग वर्षों से उठती रही है. बीते दिनों दिल्ली के गेस्ट टीचरों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसमें भारी संख्या में गेस्ट टीचर शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अतिथि शिक्षक अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर, सैलरी दोगुनी है: भानू प्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बदरपुर से भाजपा विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने, विधानसभा में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी और उन्हें नियमित किए जाने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि, क्या शिक्षा मंत्री बताएंगी कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने और उनके वेतन में इजाफा करने की क्या दिल्ली सरकार की कोई योजना है और यदि है तो उसका पूरा ब्योरा क्या है.

उनके सवाल पर शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर दिया गया कि, गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए बिल संख्या-07, विधानसभा में 4 अक्टूबर 2017 को पारित किया था. साथ ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत गेस्ट टीचर्स के वेतन बढ़ोतरी करने की योजना वित्त विभाग, दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, सेवा विभाग व न्यायविधि विभाग को प्रेषित करने के संबंध में सलाह के बाद, वर्तमान में विचाराधीन है. वहीं गेस्ट टीचरों को नियमित करने के मामले में शिक्षा विभाग ने बताया कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इस केस की सुनवाई की अगली तिथि 31.07.2023 है.

यह भी पढ़ें-गेस्ट टीचर्स का शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- केजरीवाल झूठ के पुलिंदा

उधर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा है कि, गेस्ट टीचरों को पक्का करने का वादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था, लेकिन 8 साल में एक भी गेस्ट टीचर पक्का नहीं किया गया, बल्कि उनमें से गेस्ट टीचर्स हटाए गए हैं. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री ने सैलरी बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया था, लेकिन वह भी आज तक पूरा नहीं किया गया. बता दें कि गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी और उन्हें नियमित किए जाने की मांग वर्षों से उठती रही है. बीते दिनों दिल्ली के गेस्ट टीचरों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसमें भारी संख्या में गेस्ट टीचर शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अतिथि शिक्षक अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर, सैलरी दोगुनी है: भानू प्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.