ETV Bharat / state

AAP vs Delhi BJP: सदन में AAP विधायकों द्वारा बोली जा रही पाकिस्तान की भाषा, रामवीर सिंह विधूड़ी का आरोप

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी का केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि विधानसभा में आप विधायकों द्वारा पाकिस्तान की भाषा बोली जा रही है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के बारे में लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.

रामवीर सिंह विधूड़ी का AAP पर आरोप
रामवीर सिंह विधूड़ी का AAP पर आरोप
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शह पर सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहे जा रहे हैं, जिसका विपक्षी विधायकों ने विरोध किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा स्पीकर उन्हीं विषयों पर चर्चा करवा सकते हैं, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

केजरीवाल के घोटालों पर चर्चा के लिए नोटिस: बीजेपी नेता विधूड़ी का कहना है कि दिल्ली सरकार में तमाम घोटाले जैसे शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, जासूसी घोटाला, अस्थायी अस्पताल घोटाला सामने आ रहे हैं. इनके दो मंत्री तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में इन सभी घोटालों पर चर्चा के लिए बीजेपी विधायक अभय वर्मा और अजय महावर ने विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिया था. बीजेपी नेताओं ने 14 नवंबर को नियम 45 के तहत सदन में चर्चा की मांग की थी, बावजूद उसके समय नहीं दिया गया.

विधूड़ी ने कहा दिल्ली में प्रदूषण की हालत खराब है. यमुना प्रदूषित हो गई है. स्कूलों में टिचर्स की भारी कमी है. केंद्र सरकार के द्वारा 72 लाख क्विंटल राशन गोदामों से नहीं उठा सकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं दिया जा रहा है.

AAP द्वारा बोली जा रही पाकिस्तान की भाषा: नेता विपक्ष ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार के बारे में लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे. विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा पाकिस्तान की भाषा बोली जा रही है. भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती हैं. ये लोग सदन में चर्चा से भागते है?, हम दिल्ली की भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं?

ये भी पढ़ें: Geriatric Block In AIIMS : दिल्ली के एम्स में आज से शुरू हुआ देश का पहला जेरियाट्रिक ब्लॉक

विधानसभा में विपक्ष को दबाया जा रहा: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर स्पीकर की मंजूरी पर रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि वो अनेकों बार चर्चा के लिए कहते हैं, लेकिन समय नहीं देते हैं. बीजेपी विधायक एलजी ऐड्रेस और बजट पर भी बोलना चाहते थे, लेकिन बोलने नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सदन में विपक्ष के लिए कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन बीजेपी नेता जैसे ही बोलने के लिए खड़ा होते हैं, स्पीकर रोक देते हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर रोया माफिया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शह पर सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहे जा रहे हैं, जिसका विपक्षी विधायकों ने विरोध किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा स्पीकर उन्हीं विषयों पर चर्चा करवा सकते हैं, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

केजरीवाल के घोटालों पर चर्चा के लिए नोटिस: बीजेपी नेता विधूड़ी का कहना है कि दिल्ली सरकार में तमाम घोटाले जैसे शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, जासूसी घोटाला, अस्थायी अस्पताल घोटाला सामने आ रहे हैं. इनके दो मंत्री तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में इन सभी घोटालों पर चर्चा के लिए बीजेपी विधायक अभय वर्मा और अजय महावर ने विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिया था. बीजेपी नेताओं ने 14 नवंबर को नियम 45 के तहत सदन में चर्चा की मांग की थी, बावजूद उसके समय नहीं दिया गया.

विधूड़ी ने कहा दिल्ली में प्रदूषण की हालत खराब है. यमुना प्रदूषित हो गई है. स्कूलों में टिचर्स की भारी कमी है. केंद्र सरकार के द्वारा 72 लाख क्विंटल राशन गोदामों से नहीं उठा सकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं दिया जा रहा है.

AAP द्वारा बोली जा रही पाकिस्तान की भाषा: नेता विपक्ष ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार के बारे में लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे. विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा पाकिस्तान की भाषा बोली जा रही है. भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती हैं. ये लोग सदन में चर्चा से भागते है?, हम दिल्ली की भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं?

ये भी पढ़ें: Geriatric Block In AIIMS : दिल्ली के एम्स में आज से शुरू हुआ देश का पहला जेरियाट्रिक ब्लॉक

विधानसभा में विपक्ष को दबाया जा रहा: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर स्पीकर की मंजूरी पर रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि वो अनेकों बार चर्चा के लिए कहते हैं, लेकिन समय नहीं देते हैं. बीजेपी विधायक एलजी ऐड्रेस और बजट पर भी बोलना चाहते थे, लेकिन बोलने नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सदन में विपक्ष के लिए कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन बीजेपी नेता जैसे ही बोलने के लिए खड़ा होते हैं, स्पीकर रोक देते हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर रोया माफिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.