ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण: बंद होने की कगार पर पहुंचीं कई फैक्ट्रियां, मजदूरों का पलायन शुरू - नरेला इंडस्ट्रियल एरिया मजदूर पलायन

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते इंडस्ट्रियल इलाकों में भी कर्मचारियों में डर दिख रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया, तो मुश्किल हो जाएगी.

laborers migration in narela industrial area
कोरोना संक्रमण बढ़ने से इंडस्ट्री पर असर शुरू
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:36 PM IST

नई दिल्लीः पिछले साल कोविड को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हुए पलायन को कौन ही भूल सकता है. कोरोना को मात देने के लिए लगे लॉकडाउन के बाद देश भर से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था. अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिल्ली और आसपास की शहरों से एक बार फिर आने लगी हैं. ऐसे में अगर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया, तो मजदूरों के लिए मुश्किल हो जाएगी.

कोरोना संक्रमण बढ़ने से इंडस्ट्री पर असर शुरू

दरअसल राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका असर इंडस्ट्री पर भी अभी से दिखने लगा है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बात करें तो, यहां 61 हजार के करीब लोग अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू को देखकर इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूर डर गए हैं और पलायन करना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी और कर्मचारियों से बात की.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 बजे करेंगे समीक्षा बैठक

इंडस्ट्री बंद करने का डर

पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मजदूर होली पर गांव गए थे, वापस नहीं लौटे हैं. कुछ मजदूर डर के कारण भी वापस नहीं लौटे हैं, तो कुछ मजदूर लॉकडाउन की डर से पलायन की स्थिति में हैं. जिन मजदूरों को एक महीने बाद जाना था, वह अभी से जाने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि हमें भी डर है कि पिछली बार की तरह हमारी इंडस्ट्री बंद करने की नौबत ना आ जाए.

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, वीकेंड कर्फ़्यू का करें पालन

व्यापारियों को बड़े नुकसान का है डर

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष गर्ग ने कहा कि व्यापार पर भी फर्क दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से बाहर के रहने वाले मजदूर पलायन की स्थिति में है. अभी सरकार ने दो दिन के लिये लॉकडाउन की घोषणा की है, जिससे मजदूर और कर्मचारी में डर का माहौल है कि इस बार भी उनका कामकाज ठप ना हो जाये. इन सबके बीच नरेला औद्योगिक इलाके से मजदूरों के पलायन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

नई दिल्लीः पिछले साल कोविड को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हुए पलायन को कौन ही भूल सकता है. कोरोना को मात देने के लिए लगे लॉकडाउन के बाद देश भर से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था. अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिल्ली और आसपास की शहरों से एक बार फिर आने लगी हैं. ऐसे में अगर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया, तो मजदूरों के लिए मुश्किल हो जाएगी.

कोरोना संक्रमण बढ़ने से इंडस्ट्री पर असर शुरू

दरअसल राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका असर इंडस्ट्री पर भी अभी से दिखने लगा है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बात करें तो, यहां 61 हजार के करीब लोग अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू को देखकर इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूर डर गए हैं और पलायन करना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी और कर्मचारियों से बात की.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 बजे करेंगे समीक्षा बैठक

इंडस्ट्री बंद करने का डर

पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मजदूर होली पर गांव गए थे, वापस नहीं लौटे हैं. कुछ मजदूर डर के कारण भी वापस नहीं लौटे हैं, तो कुछ मजदूर लॉकडाउन की डर से पलायन की स्थिति में हैं. जिन मजदूरों को एक महीने बाद जाना था, वह अभी से जाने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि हमें भी डर है कि पिछली बार की तरह हमारी इंडस्ट्री बंद करने की नौबत ना आ जाए.

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, वीकेंड कर्फ़्यू का करें पालन

व्यापारियों को बड़े नुकसान का है डर

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष गर्ग ने कहा कि व्यापार पर भी फर्क दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से बाहर के रहने वाले मजदूर पलायन की स्थिति में है. अभी सरकार ने दो दिन के लिये लॉकडाउन की घोषणा की है, जिससे मजदूर और कर्मचारी में डर का माहौल है कि इस बार भी उनका कामकाज ठप ना हो जाये. इन सबके बीच नरेला औद्योगिक इलाके से मजदूरों के पलायन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.