नई दिल्लीः दिल्ली सरकार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में श्रमिक-मजदूरों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है. इस सिलसिले में गुरुवार को सचिवालय में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक की और श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा जारी योजना की समीक्षा की. साथ ही आने वाले दिनों में उनके सेवाओं के दायरे को बढ़ाने की भी बात की.
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने श्रम और रोजगार विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं और श्रम कानूनों के बारे में चर्चा की. यह मीटिंग सचिवालय में आयोजित की गई. इस दौरान श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण श्रम कानूनों के साथ-साथ कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर भी समीक्षा की.
श्रम मंत्री ने कहा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार मजदूरों की बेहतरी के लिए लगातार मिशन मोड में काम कर रही है. साथ ही उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए श्रम कानूनों को और कारगर बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार के लिए लेबर सभा के आयोजन के बारे में भी चर्चा की.
श्रम मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों के लिए शुरू की गई योजनाओं को और व्यापक बनाने के लिए पूरी दिल्ली में लेबर सभा का आयोजन किया जाएगा, ताकि अलग-अलग इलाके में काम करने वाले मजदूरों को इसका लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam : ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को 20 मार्च को फिर से किया तलब