नई दिल्ली: बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा लिखाकर उन्हें काबिल इंसान बनाने का सपना बुनने वाले अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास के लिए दाखिला संबंधित प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चे का पहली क्लास में दाखिला के लिए अपनी तैयारी कर ले. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली क्लास में दाखिला के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अभिभावक दाखिला से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. पहली क्लास में दाखिला के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 वर्ष निर्धारित की गई है. 31 मार्च 2023 के अनुसार, बच्चे की आयु की गणना की जाएगी. अभिभावक पहली से ऊपर की क्लास के सम्बन्ध में भी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
आइए जानते हैं कब से कर सकते हैं आवेदनः केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सामान्य कैटेगरी के तहत पहली क्लास में दाखिला प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए पहली कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. अभिभावक सुबह 10 बजे से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
-
शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश सूचना।
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Admission Notice for Academic Year 2023-24.#KV #Admission #KendriyaVidyalaya pic.twitter.com/QvOESK9Af0
">शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश सूचना।
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) March 22, 2023
Admission Notice for Academic Year 2023-24.#KV #Admission #KendriyaVidyalaya pic.twitter.com/QvOESK9Af0शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश सूचना।
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) March 22, 2023
Admission Notice for Academic Year 2023-24.#KV #Admission #KendriyaVidyalaya pic.twitter.com/QvOESK9Af0
यह भी पढ़ेंः IIT Delhi ने रोबोटिक्स में एमटेक कोर्स किया लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन
अभिभावक के पास आवेदन करने के लिए 17 अप्रैल तक का समय होगा. केंद्रीय विद्यालय के नोटिस में कहा गया है कि चयनित और प्रतीक्षित छात्रों की पहली सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. इसके बाद 21 अप्रैल तक दाखिला दिए जाएंगे. अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी चयनित छात्रों की सूची 28 अप्रैल को निकाली जाएगी. वहीं, तीसरी चयनित छात्रों की सूची चार मई को निकाली जाएगी.
3 मई को इन छात्रों के लिए जारी होगी सूचनाः नोटिस में कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की आवेदन प्रक्रिया की सूचना तीन मई 2023 को जारी की जाएगी. चार मई से 11 मई तक दाखिला प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. इसके साथ ही 18 मई से 25 मई तक चयनित छात्रों की लिस्ट जारी की जाएगी.