नई दिल्ली: अभिनंदन की वापसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है. पाकिस्तान ने भारत के कूटनीतिक दवाब के सामने 60 घंटे के अंदर देश के वीर सैनिक विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटा दिया. पाकिस्तान के लोग इसे वहां के पीएम इमरान खान की दरियादिली और उनके शांति के प्रयासों के तौर पर देख रहे हैं.
अभिनंदन की वापसी के बाद ही पाकिस्तान में लगातार मांग उठ रही है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाए. पाकिस्तान के ट्वीटर पर इसको लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें, वहां की संसद में बोलते हुए इमरान खान ने कहा था कि वो शांति के लिए अभिनंदन को भारत वापस लौटा रहे हैं.
भारत ने “हिंदी” कर दी इनकी 😍🙏🇮🇳 https://t.co/psT1b78yhs
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत ने “हिंदी” कर दी इनकी 😍🙏🇮🇳 https://t.co/psT1b78yhs
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 4, 2019भारत ने “हिंदी” कर दी इनकी 😍🙏🇮🇳 https://t.co/psT1b78yhs
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 4, 2019
नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है. उनके बयान को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पोस्ट किया है. इस बयान को पीटीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हिंदी में डाला है.
पीटीआई ने इमरान खान के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हूं. इस योग्य व्यक्ति वह होगा जो कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर विवाद का समाधान करता है. उपमहाद्वीप में शांति और मानव विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.'
इसको लेकर कुमार विश्वास ने पलटवार किया है. कवि कुमार विश्वास ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'भारत ने 'हिंदी' कर दी इनकी.'