ETV Bharat / state

कवि कुमार विश्वास ने पर्रिकर की नाक में नली लगी फोटो की शेयर, कहा- कृपया आराम करिए...

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विद्रोही नेता और कवि कुमार विश्वास ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कृपया आराम करिए और ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ रहिए.'

कवि कुमार विश्वास ने पर्रिकर की नाक में नली लगी फोटो की शेयर

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित ! चाहता हूँ देश की मिट्टी तुझे कुछ और भी दूँ..!” नायकत्व के उदाहरण @manoharparrikar जी, आप लोकसेवा और भारतीयों की जिजीविषा का अप्रतिम उदाहरण हैं ! कृपया आराम करिए और ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ रहिए ! ये पूरे देश की कामना है !

बता दें कि गुरुवार की शाम को एम्स के डॉ. बी.आर.ए. इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में मनोहर पर्रिकर को भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार डॉ. अतुल शर्मा उनकी देखरेख कर रहे हैं. पर्रिकर पिछले साल फरवरी से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं. वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी जा चुके हैं.

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित ! चाहता हूँ देश की मिट्टी तुझे कुछ और भी दूँ..!” नायकत्व के उदाहरण @manoharparrikar जी, आप लोकसेवा और भारतीयों की जिजीविषा का अप्रतिम उदाहरण हैं ! कृपया आराम करिए और ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ रहिए ! ये पूरे देश की कामना है !

बता दें कि गुरुवार की शाम को एम्स के डॉ. बी.आर.ए. इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में मनोहर पर्रिकर को भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार डॉ. अतुल शर्मा उनकी देखरेख कर रहे हैं. पर्रिकर पिछले साल फरवरी से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं. वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी जा चुके हैं.

Intro:Body:

कवि कुमार विश्वास ने पर्रिकर की नाक में नली लगी फोटो की शेयर, कहा- कृपया आराम करिए...





नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विद्रोही नेता और कवि कुमार विश्वास ने  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कृपया आराम करिए और ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ रहिए.'



कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित ! चाहता हूँ देश की मिट्टी तुझे कुछ और भी दूँ..!” नायकत्व के उदाहरण @manoharparrikar जी, आप लोकसेवा और भारतीयों की जिजीविषा का अप्रतिम उदाहरण हैं ! कृपया आराम करिए और ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ रहिए ! ये पूरे देश की कामना है ! 



बता दें कि गुरुवार की शाम को एम्स के डॉ. बी.आर.ए. इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में मनोहर पर्रिकर को भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार डॉ. अतुल शर्मा उनकी देखरेख कर रहे हैं. पर्रिकर पिछले साल फरवरी से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं. वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी जा चुके हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.