नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट पर हमला बोला है. जिसमें केजरीवाल ने ये घोषणा किया कि वे भारत-पाक के रिश्ते को लेकर 1 मार्च से घोषित अनशन नहीं करेंगे.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- 'नौटंकी करूंगा'. जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है- 'नौटंकी नहीं करूंगा'
जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- “नौटंकी करूँगा “
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है-“नौटंकी नहीं करूगाँ” 😳👎
">जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- “नौटंकी करूँगा “
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है-“नौटंकी नहीं करूगाँ” 😳👎जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- “नौटंकी करूँगा “
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है-“नौटंकी नहीं करूगाँ” 😳👎
बता दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनशन पर बैठने की घोषणा कर चुके थे. लेकिन अब वे अपना अनशन नहीं करेंगे. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भारत-पाकिस्तान स्थिति के मद्देनजर मैं अपने अनशन को स्थगित कर रहा हूं. हम सभी आज एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं.