नई दिल्ली: कोविड संकट के चलते 169 दिन से बंद दिल्ली मेट्रो आज फिर से पटरी पर लौट आई. सोमवार को सुबह 7 बजे गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बदली के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई. इसको लेकर जो तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए थे, मेट्रो स्टेशन परिसर में इसका पालन किया जा रहा है. शुरुआती दो दिन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) व गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो का परिचालन होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ इस कॉरिडोर के मेट्रो में लोग सफर कर सकेंगे. सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाकर रखना जरूरी है. येलो लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद अगले पांच दिन में तीन चरणों में अन्य सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होगा. 12 सितंबर से सभी कॉरिडोर पर सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा.
सामान भी हो रहा सैनिटाइज
समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से सुबह 7 बजे पहली मेट्रो रवाना हुई. तो उसमें यात्रा करने के लिए कम संख्या में लोग आए थे. लेकिन स्टेशन परिसर के भीतर 100 मीटर पहले उन्हें थर्मल स्कैनिंग की गई. उसके बाद ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से उन्हें हाथ सैनिटाइज करने को कहा गया. कुछ दूरी पर जाकर मेट्रो की तरफ से सामानों की सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया था. वहां पर यात्रियों के साथ जो बैग व अन्य सामान थे, उसे उन्होंने प्रॉपर सैनिटाइज किया गया. फिर मेट्रो के अंदर उनकी सुरक्षा जांच हुई और उसके बाद स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही यात्री अंदर प्रवेश करने दिया गया.
सोशल डिस्टनसिंग का पालन अनिवार्य
मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होती है. तो वहां तक पहुंचने के लिए जो एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं, उसे भी सैनिटाइज करने के लिए पूरे मेट्रो परिचालन की अवधि के दौरान कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. लिफ्ट में अधिकतम 3 लोगों को ही चढ़ने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे मेट्रो परिसर में प्रवेश के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इस पर खास तवज्जो दिया गया है. डीएमआरसी ने परिचालन से पहले सामाजिक दूरी से लेकर संक्रमण को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्टेशन के सीमित गेट ही प्रवेश और निकास के लिए खुलेंगे. प्रवेश गेट से लेकर एएफसी गेट, प्लेटफार्म से लेकर कोच के अंदर पर दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है.
मास्क जरूरी
स्टेशन में प्रवेश के लिए फेस मास्क जरूरी होगा. बीमार यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. समाजिक दूरी का पालन करना होगा. मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी जरूरी है. लिफ्ट में 2 से 3 यात्री को ही प्रवेश की अनुमति होगी. जागरूकता के लिए स्टेशन बोर्ड और होर्डिंग लगाएं गए है, जिसपर क्या करें और क्या ना करें की जानकारी दी गई है.
12 सितंबर तक सभी लाइन खुलेंगी
दिल्ली मेट्रो के यलो लाइन का परिचालन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है. सोमवार और मंगलवार को सिर्फ यलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम 4 से रात 8 बजे तक परिचालन किया जाएगा. उसके बाद बुधवार को दो और लाइन खुलेंगी. उसके बाद 12 सितंबर तक सभी लाइन खोल दी जाएंगी. परिचालन का समय बढ़ाया जाएगा. समय लेकर यात्री निकलें.
मेट्रो का सफर होगा लंबा
सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 2 मिनट 44 सेकेंड पर मिलती थी, वह अब 5 मिनट 44 मिनट पर मिलेगी. इससे यात्रा का समय बढ़ेगा. मेट्रो ने अपील की है कि यात्री भीड़ ना हो इसलिए समय लेकर यात्रा के लिए निकले.