ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो का लॉकडाउन खत्म, न फैले कोरोना संक्रमण स्टेशनों पर की गई तैयारी - delhi metro stations

साढ़े पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को सुबह सात बजे से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है. आज और कल सिर्फ यलो लाइन (समयपुरी बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही मेट्रो का परिचालन होगा. इस खबर में जानिए मेट्रो में सफर करने के लिए क्या जरूरी है.

know what corona precautions taken in delhi metro stations during unlock-4
दिल्ली मेट्रो का लॉकडाउन खत्म
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: कोविड संकट के चलते 169 दिन से बंद दिल्ली मेट्रो आज फिर से पटरी पर लौट आई. सोमवार को सुबह 7 बजे गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बदली के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई. इसको लेकर जो तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए थे, मेट्रो स्टेशन परिसर में इसका पालन किया जा रहा है. शुरुआती दो दिन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) व गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो का परिचालन होगा.

जानिए कैसे मेट्रो स्टेशन में नहीं होगा कोरोना संक्रमण

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ इस कॉरिडोर के मेट्रो में लोग सफर कर सकेंगे. सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाकर रखना जरूरी है. येलो लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद अगले पांच दिन में तीन चरणों में अन्य सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होगा. 12 सितंबर से सभी कॉरिडोर पर सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा.

The bags will be sanitized in the station
बैग को स्टेशन में किया जाएगा सैनिटाइज

सामान भी हो रहा सैनिटाइज

समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से सुबह 7 बजे पहली मेट्रो रवाना हुई. तो उसमें यात्रा करने के लिए कम संख्या में लोग आए थे. लेकिन स्टेशन परिसर के भीतर 100 मीटर पहले उन्हें थर्मल स्कैनिंग की गई. उसके बाद ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से उन्हें हाथ सैनिटाइज करने को कहा गया. कुछ दूरी पर जाकर मेट्रो की तरफ से सामानों की सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया था. वहां पर यात्रियों के साथ जो बैग व अन्य सामान थे, उसे उन्होंने प्रॉपर सैनिटाइज किया गया. फिर मेट्रो के अंदर उनकी सुरक्षा जांच हुई और उसके बाद स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही यात्री अंदर प्रवेश करने दिया गया.

mask is important
यात्रियों का मास्क पहनना होगा जरूरी

सोशल डिस्टनसिंग का पालन अनिवार्य

मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होती है. तो वहां तक पहुंचने के लिए जो एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं, उसे भी सैनिटाइज करने के लिए पूरे मेट्रो परिचालन की अवधि के दौरान कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. लिफ्ट में अधिकतम 3 लोगों को ही चढ़ने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे मेट्रो परिसर में प्रवेश के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इस पर खास तवज्जो दिया गया है. डीएमआरसी ने परिचालन से पहले सामाजिक दूरी से लेकर संक्रमण को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्टेशन के सीमित गेट ही प्रवेश और निकास के लिए खुलेंगे. प्रवेश गेट से लेकर एएफसी गेट, प्लेटफार्म से लेकर कोच के अंदर पर दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है.

Circle created for social distancing on the platform
प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सर्कल

मास्क जरूरी

स्टेशन में प्रवेश के लिए फेस मास्क जरूरी होगा. बीमार यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. समाजिक दूरी का पालन करना होगा. मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी जरूरी है. लिफ्ट में 2 से 3 यात्री को ही प्रवेश की अनुमति होगी. जागरूकता के लिए स्टेशन बोर्ड और होर्डिंग लगाएं गए है, जिसपर क्या करें और क्या ना करें की जानकारी दी गई है.

12 सितंबर तक सभी लाइन खुलेंगी

दिल्ली मेट्रो के यलो लाइन का परिचालन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है. सोमवार और मंगलवार को सिर्फ यलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम 4 से रात 8 बजे तक परिचालन किया जाएगा. उसके बाद बुधवार को दो और लाइन खुलेंगी. उसके बाद 12 सितंबर तक सभी लाइन खोल दी जाएंगी. परिचालन का समय बढ़ाया जाएगा. समय लेकर यात्री निकलें.

Passengers have to sit down leaving a seat
एक सीट छोड़कर यात्रियों को बैठना होगा

मेट्रो का सफर होगा लंबा


सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 2 मिनट 44 सेकेंड पर मिलती थी, वह अब 5 मिनट 44 मिनट पर मिलेगी. इससे यात्रा का समय बढ़ेगा. मेट्रो ने अपील की है कि यात्री भीड़ ना हो इसलिए समय लेकर यात्रा के लिए निकले.

नई दिल्ली: कोविड संकट के चलते 169 दिन से बंद दिल्ली मेट्रो आज फिर से पटरी पर लौट आई. सोमवार को सुबह 7 बजे गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बदली के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई. इसको लेकर जो तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए थे, मेट्रो स्टेशन परिसर में इसका पालन किया जा रहा है. शुरुआती दो दिन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) व गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो का परिचालन होगा.

जानिए कैसे मेट्रो स्टेशन में नहीं होगा कोरोना संक्रमण

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ इस कॉरिडोर के मेट्रो में लोग सफर कर सकेंगे. सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाकर रखना जरूरी है. येलो लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद अगले पांच दिन में तीन चरणों में अन्य सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होगा. 12 सितंबर से सभी कॉरिडोर पर सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा.

The bags will be sanitized in the station
बैग को स्टेशन में किया जाएगा सैनिटाइज

सामान भी हो रहा सैनिटाइज

समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से सुबह 7 बजे पहली मेट्रो रवाना हुई. तो उसमें यात्रा करने के लिए कम संख्या में लोग आए थे. लेकिन स्टेशन परिसर के भीतर 100 मीटर पहले उन्हें थर्मल स्कैनिंग की गई. उसके बाद ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से उन्हें हाथ सैनिटाइज करने को कहा गया. कुछ दूरी पर जाकर मेट्रो की तरफ से सामानों की सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया था. वहां पर यात्रियों के साथ जो बैग व अन्य सामान थे, उसे उन्होंने प्रॉपर सैनिटाइज किया गया. फिर मेट्रो के अंदर उनकी सुरक्षा जांच हुई और उसके बाद स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही यात्री अंदर प्रवेश करने दिया गया.

mask is important
यात्रियों का मास्क पहनना होगा जरूरी

सोशल डिस्टनसिंग का पालन अनिवार्य

मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होती है. तो वहां तक पहुंचने के लिए जो एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं, उसे भी सैनिटाइज करने के लिए पूरे मेट्रो परिचालन की अवधि के दौरान कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. लिफ्ट में अधिकतम 3 लोगों को ही चढ़ने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे मेट्रो परिसर में प्रवेश के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इस पर खास तवज्जो दिया गया है. डीएमआरसी ने परिचालन से पहले सामाजिक दूरी से लेकर संक्रमण को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्टेशन के सीमित गेट ही प्रवेश और निकास के लिए खुलेंगे. प्रवेश गेट से लेकर एएफसी गेट, प्लेटफार्म से लेकर कोच के अंदर पर दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है.

Circle created for social distancing on the platform
प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सर्कल

मास्क जरूरी

स्टेशन में प्रवेश के लिए फेस मास्क जरूरी होगा. बीमार यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. समाजिक दूरी का पालन करना होगा. मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी जरूरी है. लिफ्ट में 2 से 3 यात्री को ही प्रवेश की अनुमति होगी. जागरूकता के लिए स्टेशन बोर्ड और होर्डिंग लगाएं गए है, जिसपर क्या करें और क्या ना करें की जानकारी दी गई है.

12 सितंबर तक सभी लाइन खुलेंगी

दिल्ली मेट्रो के यलो लाइन का परिचालन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है. सोमवार और मंगलवार को सिर्फ यलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम 4 से रात 8 बजे तक परिचालन किया जाएगा. उसके बाद बुधवार को दो और लाइन खुलेंगी. उसके बाद 12 सितंबर तक सभी लाइन खोल दी जाएंगी. परिचालन का समय बढ़ाया जाएगा. समय लेकर यात्री निकलें.

Passengers have to sit down leaving a seat
एक सीट छोड़कर यात्रियों को बैठना होगा

मेट्रो का सफर होगा लंबा


सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 2 मिनट 44 सेकेंड पर मिलती थी, वह अब 5 मिनट 44 मिनट पर मिलेगी. इससे यात्रा का समय बढ़ेगा. मेट्रो ने अपील की है कि यात्री भीड़ ना हो इसलिए समय लेकर यात्रा के लिए निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.