ETV Bharat / state

दिल्ली: आंकड़ों के जरिए देखिए कैसे बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए कितना रहा AQI

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जारी है, जैसे-जैसे दिन गुजर रहे है और दीवाली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ता जा रहा है. इस खबर में देखिए पिछले 1 हफ्ते में दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में क्या रहा प्रदूषण का स्तर.

know AQI of different regions of delhi from 2 to 8 november 2020
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का आंकड़ा
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कराण साबित हो रहा है. प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुहाल किया हुआ है. दिल्ली में जहां पटाखे बैन हो चुके हैं, वहीं हवा में घुला जहर अभी हटने का नाम नहीं ले रहा, हर जगह धुंध छाई हुई है. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली में कितना बढ़ा प्रदूषण का स्तर और कितना रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स आंकड़ों के जरिए जानिए.

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति देखिए..

  • 2 नवंबर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ऐसे में अगर 2 नवंबर की बात करें तो अलीपुर में 359, आनंद विहार में 346, अशोक विहार में 301, डीटीयू सहित कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा. ये गंभीर और बेहद गंभीर श्रेणी में आते है. आप भी देखिए आंकड़ों के जरिए आखिर इलाकों में किस तरीके से बढ़ा प्रदूषण का स्तर.

2 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 3 नवंबर

ये आंकड़ा सिर्फ एक दिन का ही नहीं है. हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. 3 नवंबर को आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 361 रहा, अशोक विहार में 335, डीटीयू में 355 रहा. ऐसे ही कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया. आप देख सकते है 2 नवंबर के मुकाबले 3 नवंबर का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा हुआ रहा.

3 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 4 नवंबर

वहीं 4 नवंबर की बात करें तो प्रदूषण का स्तर इस दिन थोड़ा कम था. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां पहले 330 के पार था वहीं इस दिन आनंद विहार का एक्यूआई 320 रहा, अशोख विहार का 315, डीटीयू में 334 दर्ज किया गया. वहीं ऐसे ही कई इलाकों में और दिन के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स कम रहा.

4 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 5 नवंबर

4 नवंबर को जहां प्रदूषण का स्तर और दिनों के मुताबिक कम रहा वहीं 5 को एक्यूआई कई इलाकों में 400 के पार रहा. आनंद विहार में 368 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा, आया नगर में 436 रहा, डीटीयू में 471 रहा. ऐसे में 5 नवंबर को प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

5 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 6 नवंबर

प्रदूषण का स्तर 6 नवंबर को भी 400 के पार दर्ज किया गया. आनंद विहार में 419, आया नगर में 372, डीटीयू में 406, आईटीओ में 450 रहा. ऐसे में ये साफ हो रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.

6 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 7 नवंबर

दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता गया. पूसा में 432, लोधी रोड में 362, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 480 जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. ऐसे में कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया.

7 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 8 नवंबर

प्रदूषण का कहर दिल्लीवासियों के लिए बड़ी मुसबीत का सबब बन गया है. ये तो महज 1 हफ्ते का आंकड़ा था. वहीं अभी भी प्रदूषण का स्तर जारी है. ये आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 426, डीटीयू में 431, आईटीओ में 348 दर्ज किया गया.

8 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कराण साबित हो रहा है. प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुहाल किया हुआ है. दिल्ली में जहां पटाखे बैन हो चुके हैं, वहीं हवा में घुला जहर अभी हटने का नाम नहीं ले रहा, हर जगह धुंध छाई हुई है. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली में कितना बढ़ा प्रदूषण का स्तर और कितना रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स आंकड़ों के जरिए जानिए.

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति देखिए..

  • 2 नवंबर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ऐसे में अगर 2 नवंबर की बात करें तो अलीपुर में 359, आनंद विहार में 346, अशोक विहार में 301, डीटीयू सहित कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा. ये गंभीर और बेहद गंभीर श्रेणी में आते है. आप भी देखिए आंकड़ों के जरिए आखिर इलाकों में किस तरीके से बढ़ा प्रदूषण का स्तर.

2 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 3 नवंबर

ये आंकड़ा सिर्फ एक दिन का ही नहीं है. हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. 3 नवंबर को आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 361 रहा, अशोक विहार में 335, डीटीयू में 355 रहा. ऐसे ही कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया. आप देख सकते है 2 नवंबर के मुकाबले 3 नवंबर का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा हुआ रहा.

3 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 4 नवंबर

वहीं 4 नवंबर की बात करें तो प्रदूषण का स्तर इस दिन थोड़ा कम था. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां पहले 330 के पार था वहीं इस दिन आनंद विहार का एक्यूआई 320 रहा, अशोख विहार का 315, डीटीयू में 334 दर्ज किया गया. वहीं ऐसे ही कई इलाकों में और दिन के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स कम रहा.

4 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 5 नवंबर

4 नवंबर को जहां प्रदूषण का स्तर और दिनों के मुताबिक कम रहा वहीं 5 को एक्यूआई कई इलाकों में 400 के पार रहा. आनंद विहार में 368 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा, आया नगर में 436 रहा, डीटीयू में 471 रहा. ऐसे में 5 नवंबर को प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

5 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 6 नवंबर

प्रदूषण का स्तर 6 नवंबर को भी 400 के पार दर्ज किया गया. आनंद विहार में 419, आया नगर में 372, डीटीयू में 406, आईटीओ में 450 रहा. ऐसे में ये साफ हो रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.

6 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 7 नवंबर

दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता गया. पूसा में 432, लोधी रोड में 362, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 480 जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. ऐसे में कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया.

7 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
  • 8 नवंबर

प्रदूषण का कहर दिल्लीवासियों के लिए बड़ी मुसबीत का सबब बन गया है. ये तो महज 1 हफ्ते का आंकड़ा था. वहीं अभी भी प्रदूषण का स्तर जारी है. ये आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 426, डीटीयू में 431, आईटीओ में 348 दर्ज किया गया.

8 नवंबर को इतना रहा प्रदूषण का स्तर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.