ETV Bharat / state

दिल्ली में आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल और CNG के रेट, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट...

बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतें स्थिर रही हैं. इनमें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है.

petrol and diesel price in delhi
दिल्ली में पेट्रोल डीजल और सीएनजी की कीमत
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 93.27 और डीजल 84.13 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 99.54 रुपये और डीजल 91.36 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 93.33 रुपये और डीजल 86.97 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.91 रुपये और डीजल 88.92 रुपये है. जबकि राजधानी दिल्ली नें सीएनजी के दामों में 43.40 रुपये हैं.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली93.2793.27
मुंबई99.5499.54
कोलकाता93.3393.33
चेन्नई94.9194.91

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली84.1384.13
मुंबई91.3691.36
कोलकाता86.9786.97
चेन्नई88.9288.92

दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली43.4043.40
मुंबई47.9047.90

ये भी पढ़ें:-आज दिल्ली में अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस होगा तापमान, आसमान रहेगा साफ

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

नई दिल्ली: बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 93.27 और डीजल 84.13 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 99.54 रुपये और डीजल 91.36 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 93.33 रुपये और डीजल 86.97 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.91 रुपये और डीजल 88.92 रुपये है. जबकि राजधानी दिल्ली नें सीएनजी के दामों में 43.40 रुपये हैं.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली93.2793.27
मुंबई99.5499.54
कोलकाता93.3393.33
चेन्नई94.9194.91

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली84.1384.13
मुंबई91.3691.36
कोलकाता86.9786.97
चेन्नई88.9288.92

दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली43.4043.40
मुंबई47.9047.90

ये भी पढ़ें:-आज दिल्ली में अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस होगा तापमान, आसमान रहेगा साफ

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.