नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.दिल्ली सरकार के आंकड़ों की माने तो बुधवार की सुबह 8 बजे तक दिल्ली के सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों 1169 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड और 13409 ऑक्सीजन और सामान्य बेड उपलब्ध है जो दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छा संकेत है.
1169 वेंटिलेटर/ आईसीयू बेड हैं खाली
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 27,829 बेड मौजूद है, जिनमें से 14,420 बेड पर मरीज हैं. वहीं 13,409 बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6,763 बेड हैं, जिनमें से 5594 बेड पर मरीज भर्ती हैं, तो वहीं 1169 आईसीयू/वेंटीलेटर बेड खाली हैं. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1143 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है, तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 760 सामान्य और ऑक्सीजन बेड है.
जीटीबी अस्पताल में खाली हैं 412 आईसीयू बेड
पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में थोड़ा सुधार होता दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 412 बेड खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में 133, लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 188, एम्स में 4 और एम्स ट्रामा सेंटर में 2 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है. वहीं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 30, बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में 33, सफदरजंग हॉस्पिटल में 5, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट में 12, विमहन्स हॉस्पिटल में 57, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 20, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 2, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली है.