ETV Bharat / state

जानिए उस दुकान का सिनेमाई कनेक्शन, जहां का पान खाएंगे ट्रम्प - trump visit news

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार रात दिल्ली पहुंचेंगे. ट्रम्प को यहां जिस पांडेय जी की दुकान का पान पेश किया जाएगा, उसका हिंदी फिल्मों और अभिनेताओं से भी गहरा कनेक्शन है. इस खबर में जानिए आखिर इस पान की दुकान की क्या कहानी है.

know about the shop where donal trump will eat paan
जानिए उस दुकान का सिनेमाई कनेक्शन जहां से ट्रंप खाएंगे पान
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एवेन्यू में पांडेय जी के पान की दुकान है, जहां का पान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खिलाया जाना है. इस पान की दुकान का सियासत की बड़ी शख्सियतों के साथ-साथ सिनेमा और सीने अभिनेताओं से भी संबंध रहा है.

जानिए उस दुकान का सिनेमाई कनेक्शन जहां से ट्रंप खाएंगे पान

सिनेमा तक पान की पहुंच

दुकान के सामने बड़ी बड़ी सियासी शख्सियतों की पान खाते हुए तस्वीर लगाई गई है, वहीं दुकान के अंदर जाने पर पता चलता है कि यहां के पान के कद्रदान सिनेमा से जुड़े लोग भी रहे हैं और सिनेमा तक भी पान की पहुंच हो चुकी है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने पान दुकान के मालिक देवी प्रसाद पांडेय से खास बातचीत की.

'वैजयंती माला को दिया था पान'

पांडेय जी ने बताया कि जब वैजयंती माला की शादी हुई थी, तो उनके पिताजी ने उन्हें पान दिया था और उसी समय की पान देती हुई तस्वीर उनके दुकान में लगी हुई है. वहीं, जो दूसरी तस्वीर है, वह है सईद जाफरी की, जो पान बना रहे हैं. इस तस्वीर के बारे में देवी प्रसाद पांडेय ने बताया कि सईद जाफरी चश्मे बद्दूर फिल्म में पान बनाने की एक्टिंग करने वाले थे और इसके लिए उन्होंने हमसे ट्रेनिंग ली थी.

'माधुरी के लिए जाता था पान'

पांडेय जी की इस पान की दुकान में मकबूल फिदा हुसैन की पेंटिंग भी लगी हुई है. इसके बारे में उनका कहना था कि मकबूल फिदा हुसैन माधुरी दीक्षित के लिए पान बनवा कर ले जाया करते थे और उसके बाद उन्होंने एक पेंटिंग भी हमें गिफ्ट की, जिसमें पान को संजीवनी बूटी के रूप में दर्शाया गया है.

ट्रम्प खाएंगे पान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद और आगरा के बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं और दिल्ली में भोजन के बाद उन्हें पान भी पेश किया जाएगा, क्योंकि पान भारतीय आतिथ्य का एक महत्वपूर्ण भाग है, वो पान इसी पांडेय पान दुकान से जाएगा.

नई दिल्ली: नॉर्थ एवेन्यू में पांडेय जी के पान की दुकान है, जहां का पान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खिलाया जाना है. इस पान की दुकान का सियासत की बड़ी शख्सियतों के साथ-साथ सिनेमा और सीने अभिनेताओं से भी संबंध रहा है.

जानिए उस दुकान का सिनेमाई कनेक्शन जहां से ट्रंप खाएंगे पान

सिनेमा तक पान की पहुंच

दुकान के सामने बड़ी बड़ी सियासी शख्सियतों की पान खाते हुए तस्वीर लगाई गई है, वहीं दुकान के अंदर जाने पर पता चलता है कि यहां के पान के कद्रदान सिनेमा से जुड़े लोग भी रहे हैं और सिनेमा तक भी पान की पहुंच हो चुकी है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने पान दुकान के मालिक देवी प्रसाद पांडेय से खास बातचीत की.

'वैजयंती माला को दिया था पान'

पांडेय जी ने बताया कि जब वैजयंती माला की शादी हुई थी, तो उनके पिताजी ने उन्हें पान दिया था और उसी समय की पान देती हुई तस्वीर उनके दुकान में लगी हुई है. वहीं, जो दूसरी तस्वीर है, वह है सईद जाफरी की, जो पान बना रहे हैं. इस तस्वीर के बारे में देवी प्रसाद पांडेय ने बताया कि सईद जाफरी चश्मे बद्दूर फिल्म में पान बनाने की एक्टिंग करने वाले थे और इसके लिए उन्होंने हमसे ट्रेनिंग ली थी.

'माधुरी के लिए जाता था पान'

पांडेय जी की इस पान की दुकान में मकबूल फिदा हुसैन की पेंटिंग भी लगी हुई है. इसके बारे में उनका कहना था कि मकबूल फिदा हुसैन माधुरी दीक्षित के लिए पान बनवा कर ले जाया करते थे और उसके बाद उन्होंने एक पेंटिंग भी हमें गिफ्ट की, जिसमें पान को संजीवनी बूटी के रूप में दर्शाया गया है.

ट्रम्प खाएंगे पान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद और आगरा के बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं और दिल्ली में भोजन के बाद उन्हें पान भी पेश किया जाएगा, क्योंकि पान भारतीय आतिथ्य का एक महत्वपूर्ण भाग है, वो पान इसी पांडेय पान दुकान से जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.