ETV Bharat / state

तीन साल से बंद पड़ा है आजादपुर मंडी का किसान भवन, RTI से हुआ खुलासा

आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में बनाया गया किसान भवन पिछले तीन साल से बंद है. इसे एपीएमसी ने बनवाया था और साल 2007 से शुरू कर कई सालों तक चलाया भी था. कुछ साल पहले इस किसान भवन का संचालन निजी हाथों में दे दिया था, जिसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

Azadpur mandi Kisan Bhavan Closed
आजादपुर मंडी का किसान भवन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में बाहर के राज्यों से आने वाले किसानों के लिए एक किसान भवन बनवाया गया था. इसे एपीएमसी ने ही बनवाया था और साल 2007 से शुरू कर कई सालों तक चलाया भी था. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार ये पिछले तीन साल से बंद है.

तीन साल से बंद पड़ा है आजादपुर मंडी का किसान भवन

तीन साल पहले कर दिया गया बंद

आजादपुर मंडी का किसान भवन बंद होने के चलते अब दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों को महंगे होटलों में रुकना पड़ता है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च होते हैं. जानकारी के अनुसार दो मंजिल के इस किसान भवन में 96 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसमें कुछ कमरे केवल एक ही इंसान के रुकने के लिए हैं, तो कुछ में एक से ज्यादा लोग ठहर सकते हैं. कुछ कमरे एसी वाले हैं, तो कुछ बिना एसी के.

Kisan Bhavan of Azadpur mandi
तीन साल से बंद है किसान भवन

इसके अलावा किसान भवन के ग्राउंड फ्लोर पर एक फूड कोर्ट बनाया गया था. साथ ही इसमें करीब 1000 किताबों की लाइब्रेरी भी थी. कुछ साल पहले इस किसान भवन का संचालन निजी हाथों में दे दिया था, जिसे तीन साल पहले पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में बाहर के राज्यों से आने वाले किसानों के लिए एक किसान भवन बनवाया गया था. इसे एपीएमसी ने ही बनवाया था और साल 2007 से शुरू कर कई सालों तक चलाया भी था. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार ये पिछले तीन साल से बंद है.

तीन साल से बंद पड़ा है आजादपुर मंडी का किसान भवन

तीन साल पहले कर दिया गया बंद

आजादपुर मंडी का किसान भवन बंद होने के चलते अब दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों को महंगे होटलों में रुकना पड़ता है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च होते हैं. जानकारी के अनुसार दो मंजिल के इस किसान भवन में 96 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसमें कुछ कमरे केवल एक ही इंसान के रुकने के लिए हैं, तो कुछ में एक से ज्यादा लोग ठहर सकते हैं. कुछ कमरे एसी वाले हैं, तो कुछ बिना एसी के.

Kisan Bhavan of Azadpur mandi
तीन साल से बंद है किसान भवन

इसके अलावा किसान भवन के ग्राउंड फ्लोर पर एक फूड कोर्ट बनाया गया था. साथ ही इसमें करीब 1000 किताबों की लाइब्रेरी भी थी. कुछ साल पहले इस किसान भवन का संचालन निजी हाथों में दे दिया था, जिसे तीन साल पहले पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.