नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में बाहर के राज्यों से आने वाले किसानों के लिए एक किसान भवन बनवाया गया था. इसे एपीएमसी ने ही बनवाया था और साल 2007 से शुरू कर कई सालों तक चलाया भी था. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार ये पिछले तीन साल से बंद है.
तीन साल पहले कर दिया गया बंद
आजादपुर मंडी का किसान भवन बंद होने के चलते अब दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों को महंगे होटलों में रुकना पड़ता है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च होते हैं. जानकारी के अनुसार दो मंजिल के इस किसान भवन में 96 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसमें कुछ कमरे केवल एक ही इंसान के रुकने के लिए हैं, तो कुछ में एक से ज्यादा लोग ठहर सकते हैं. कुछ कमरे एसी वाले हैं, तो कुछ बिना एसी के.
![Kisan Bhavan of Azadpur mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sh-01-kisanbhavanclosedfromlastthreeyears-vis-dlc10034_21122020114803_2112f_1608531483_656.jpg)
इसके अलावा किसान भवन के ग्राउंड फ्लोर पर एक फूड कोर्ट बनाया गया था. साथ ही इसमें करीब 1000 किताबों की लाइब्रेरी भी थी. कुछ साल पहले इस किसान भवन का संचालन निजी हाथों में दे दिया था, जिसे तीन साल पहले पूरी तरह से बंद कर दिया गया.