नई दिल्लीः 26 जनवरी पर होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड को कुछ ही घंटे रह गए हैं. जिसे देखते हुए जहां एक तरफ पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता भी टिकरी बॉर्डर पर अपने भाषण के जरिए यह बता रहे हैं कि कल की ट्रैक्टर परेड में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा करने वाले किसानों को तुरंत पुलिस के हवाले किया जाएगा. भले ही वह किसी भी राज्य से परेड में शामिल होने के लिए आए हों.
बिना ट्रॉली के ट्रैक्टर पर होंगे किसान
इसके साथ ही उन्होंने परेड को लेकर यह भी दिशा निर्देश दिए हैं कि कोई भी किसान अपने ट्रैक्टर में ट्रॉली लगाकर परेड में शामिल नहीं होगा. क्योंकि इससे परेड में शामिल होने वाले अन्य किसानों के ट्रैक्टर को जगह नहीं मिलेगी और उन्हें परेशानी होगी. इसलिए हर किसान केवल ट्रैक्टर लेकर ही परेड में शामिल होगा.
हर 5 किलोमीटर पर रहेगी एंबुलेंस
ट्रैक्टर परेड के दौरान इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगभग 500 एंबुलेंस मंगवाई गई हैं. एंबुलेंस हर 5 किलोमीटर पर किसानों को अपनी सुविधा देने के लिए खड़ी रहेंगी, ताकि परेड के दौरान किसी भी किसान को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़े तो तुरंत उनका इलाज किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः-ट्रैक्टर परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की हिदायतें