नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने 'अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल' का नारा दिया था. इसके बाद कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने AAP पर निशाना साधा है.
ये किया ट्वीट
इसी को लेकर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी ट्वीट करके कांग्रेस के पक्ष में लिखा कि हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे, सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे! शीला के देखे 15 साल, दिल्ली का विकास तब बेमिसाल. "आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल. क्यों सही कहा ना केजरीवाल
-
हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे शीला के देखे 15 साल,
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली का विकास तब बेमिसाल.
"आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल.
क्यों सही कहा ना हमने @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PGummdcOOi
">हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे शीला के देखे 15 साल,
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 27, 2019
दिल्ली का विकास तब बेमिसाल.
"आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल.
क्यों सही कहा ना हमने @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PGummdcOOiहम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे शीला के देखे 15 साल,
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 27, 2019
दिल्ली का विकास तब बेमिसाल.
"आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल.
क्यों सही कहा ना हमने @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PGummdcOOi
दरअसल कीर्ति आजाद सीएम केजरीवाल के उस बयान पर निशाना साध रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहर के लोग दिल्ली आते हैं और फ्री में इलाज कराकर चले जाते हैं. हालांकि तब इस बयान पर खूब बवाल मचा था और बयान के कई दावे सामने आए थे.