ETV Bharat / state

AAP के 5 साल, दिल्ली बदहाल! क्यों सही कहा ना केजरीवाल- कीर्ति आजाद - कीर्ति आजाद

कांग्रेस नेता और पूर्व लोक सभा सांसद कीर्ति आजाद ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ट्वीट करके बड़ा हमला बोला है.

kirti azad attack on CM Kejriwal over aap slogan
'AAP के 5 साल, दिल्ली बदहाल'
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने 'अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल' का नारा दिया था. इसके बाद कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने AAP पर निशाना साधा है.

ये किया ट्वीट
इसी को लेकर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी ट्वीट करके कांग्रेस के पक्ष में लिखा कि हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे, सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे! शीला के देखे 15 साल, दिल्ली का विकास तब बेमिसाल. "आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल. क्यों सही कहा ना केजरीवाल

  • हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे शीला के देखे 15 साल,
    दिल्ली का विकास तब बेमिसाल.
    "आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल.
    क्यों सही कहा ना हमने @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PGummdcOOi

    — Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल कीर्ति आजाद सीएम केजरीवाल के उस बयान पर निशाना साध रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहर के लोग दिल्ली आते हैं और फ्री में इलाज कराकर चले जाते हैं. हालांकि तब इस बयान पर खूब बवाल मचा था और बयान के कई दावे सामने आए थे.

नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने 'अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल' का नारा दिया था. इसके बाद कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने AAP पर निशाना साधा है.

ये किया ट्वीट
इसी को लेकर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी ट्वीट करके कांग्रेस के पक्ष में लिखा कि हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे, सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे! शीला के देखे 15 साल, दिल्ली का विकास तब बेमिसाल. "आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल. क्यों सही कहा ना केजरीवाल

  • हम पूर्वांचली तुम्हारा घमंड तोड़ेंगे सम्मान से जीते हैं सम्मान से जिएंगे शीला के देखे 15 साल,
    दिल्ली का विकास तब बेमिसाल.
    "आप" के 5 साल, दिल्ली बदहाल.
    क्यों सही कहा ना हमने @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PGummdcOOi

    — Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल कीर्ति आजाद सीएम केजरीवाल के उस बयान पर निशाना साध रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहर के लोग दिल्ली आते हैं और फ्री में इलाज कराकर चले जाते हैं. हालांकि तब इस बयान पर खूब बवाल मचा था और बयान के कई दावे सामने आए थे.

Intro:Body:

fdfgdf


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.