ETV Bharat / state

जेएनयू हिंसा: संसद में गूंजेगा JNU का मुद्दा? छात्रों से मिले केरल के सांसद और नेता - रमेश चेन्निथला

जेएनयू में 5 जनवरी को छात्रों पर हुए हमले को लेकर आज केरल के कई सांसद और नेताओं ने उनसे मुलाकात की. साथ ही सभी साबरमती हॉस्टल भी गए और वहां का जायजा भी लिया.

Kerala leaders reached JNU after violence on January 5
जेएनयू हिंसा को लेकर छात्रों से मिले केरल के नेता
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हिंसा को लेकर केरल के तीन सांसद (दो लोकसभा और एक राज्यसभा) साबरमती हॉस्टल पहुंचे. वहां पर वे सभी छात्रों से मिले.

इस दौरान उन्होंने 5 जनवरी की घटना को लेकर छात्रों के साथ चर्चा की. साथ ही तीनों सांसदों ने पूरे साबरमती हॉस्टल का जायजा भी लिया. उसके बाद तीनों सांसदों ने हमले की निंदा की और उसे भयावह बताया. वहीं उन्होंने आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने का भी आश्वासन दिया.

जेएनयू हिंसा को लेकर छात्रों से मिले केरल के नेता

संसद में उठ सकता है जेएनयू मुद्दा
वहीं JNUSU के महासचिव सतीश यादव का कहा कि हमलोग सभी विपक्षी पार्टियों से सम्पर्क में हैं और आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने की मांग करेंगे.

कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे
गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता ओमान चांडी और मुल्लापल्ली रामाचंद्रन और केरल विधानसभा के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला भी जेएनयू पहुंचे और 5 जनवरी को हुए हिंसा का जायजा लिया.

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हिंसा को लेकर केरल के तीन सांसद (दो लोकसभा और एक राज्यसभा) साबरमती हॉस्टल पहुंचे. वहां पर वे सभी छात्रों से मिले.

इस दौरान उन्होंने 5 जनवरी की घटना को लेकर छात्रों के साथ चर्चा की. साथ ही तीनों सांसदों ने पूरे साबरमती हॉस्टल का जायजा भी लिया. उसके बाद तीनों सांसदों ने हमले की निंदा की और उसे भयावह बताया. वहीं उन्होंने आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने का भी आश्वासन दिया.

जेएनयू हिंसा को लेकर छात्रों से मिले केरल के नेता

संसद में उठ सकता है जेएनयू मुद्दा
वहीं JNUSU के महासचिव सतीश यादव का कहा कि हमलोग सभी विपक्षी पार्टियों से सम्पर्क में हैं और आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने की मांग करेंगे.

कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे
गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता ओमान चांडी और मुल्लापल्ली रामाचंद्रन और केरल विधानसभा के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला भी जेएनयू पहुंचे और 5 जनवरी को हुए हिंसा का जायजा लिया.

Intro:JNU पहुँचे केरल के तीन मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट जिसमे दो लोकसभा से एवं एक राज्य सभा एम पी तीनो साबरमती हॉस्टल पहुंचे और वहाँ पर छात्रों से मिले और 5 जनवरी की जो घटना हुई थी उसके बारे में छात्रों के साथ चर्चा की तीनो MP पुरे साबरमती हॉस्टल का जायजा भी लिया तीनो MP उस दिन की घटना को भयावह बताया और इस घटना की भर्तस्ना की और आने वाले पार्लियामेंट सेशन में आवाज उठाने के लिए छात्रों को आश्वस्त किया साथ ही तीनो MP ने आज पार्टी मीटिंग में इस घटना और आगे की योजना पर चर्चा करेंगे. JNSU के महासचिव सतीश यादव का कहना है की हमलोग सभी विपक्षी पार्टियों से सम्पर्क में हैं और आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने की मांग करेंगे.

बाइट... P. K. Kunhalikutty (MP Loksabha )मफलर लपेटे हुए

बाइट.... Abdul Wahab PV (MP Rajya Sabha) सफेद शर्ट में

Byte... MP LoksabhaBody:JNU में केरल के तीन MP साबरमती हॉस्टल पहुंचे छात्रों से की पिछले दिनों की घटना एवं आज की स्थिति पर की चर्चा Conclusion:तीनो MP आने वाले पार्लियामेंट सत्र में JNU मुद्दे को उठाने की बात की
Last Updated : Jan 13, 2020, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.