नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हिंसा को लेकर केरल के तीन सांसद (दो लोकसभा और एक राज्यसभा) साबरमती हॉस्टल पहुंचे. वहां पर वे सभी छात्रों से मिले.
इस दौरान उन्होंने 5 जनवरी की घटना को लेकर छात्रों के साथ चर्चा की. साथ ही तीनों सांसदों ने पूरे साबरमती हॉस्टल का जायजा भी लिया. उसके बाद तीनों सांसदों ने हमले की निंदा की और उसे भयावह बताया. वहीं उन्होंने आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने का भी आश्वासन दिया.
संसद में उठ सकता है जेएनयू मुद्दा
वहीं JNUSU के महासचिव सतीश यादव का कहा कि हमलोग सभी विपक्षी पार्टियों से सम्पर्क में हैं और आने वाले पार्लियामेंट सेशन में इस मुद्दे को उठाने की मांग करेंगे.
कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे
गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता ओमान चांडी और मुल्लापल्ली रामाचंद्रन और केरल विधानसभा के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला भी जेएनयू पहुंचे और 5 जनवरी को हुए हिंसा का जायजा लिया.