नई दिल्ली: गुजरात के नगर निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने और सूरत महानगरपालिका में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी के चुने जाने के बाद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. ट्वीट में गुजरात में महंगी बिजली, किसान की आत्महत्या के साथ ही साथ सरकारी अस्पतालों और स्कूलों के खंडहर होने पर सवाल किया है.
ये भी पढ़ें:-नोडल ऑफिसर ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, निगम कर्मचारियों को मांगे पूरी होने की जगी उमीद
बता दें कि हालिया निकाय चुनावों में सूरत में आप ने 27 सीटें जीती हैं. सूरत महानगरपालिका की कुल 120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप ने 27 सीटें जीती हैं. 27 सीटों के साथ आप मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.
ये भी पढ़ें:-उपचुनाव में AAP को वोट दें, केजरीवाल के हाथों को मजबूत करें- राघव चड्ढा
इससे पहले शुक्रवार को सूरत पहुंचे केजरीवाल ने कहा था कि पहली बार भाजपा को किसी पार्टी ने आंख दिखाई है. उन्होंने कहा था कि भाजपा ने 25 सालों से गुजरात में दूसरी पार्टियों को कंट्रोल कर रखा है.