नई दिल्ली: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर जिस तरह पिछले दिनों दिल्ली में दहशत का माहौल बनाया गया, इसमें आम आदमी पार्टी और उनके विधायकों का बड़ा हाथ है.
ऐसे माहौल में दिल्ली के आम लोगों के साथ-साथ कारोबारी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. वह दहशत में हैं.
'दहशतगर्द के साथ केजरीवाल'
विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वह दहशतगर्दों के साथ हैं. उन्हें शह देते हैं. उनके विधायक के शह पर ही जाकिर नगर में पिछले दिनों बसें जलाई गई थी. जामा मस्जिद, दरियागंज इलाके में तोड़फोड़ की गई और कार जलाई गई.
विजेंद्र गुप्ता ने पूछा कि क्या केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोग और व्यापारियों में खौफ फैलाना चाहते हैं? इससे उनका कारोबार प्रभावित होता है. ऐसी सरकार न तो आम लोग और ना ही किसी कारोबारी के हित में है. भाजपा जहां हमेशा से देशहित, जनहित और कारोबारियों के हित की बात सोचती रही है. उनके समर्थन में रही है. केजरीवाल सरकार इसके विपरीत काम करती है. यह दिल्ली तो क्या किसी के हित में नहीं है.
CAA के विरोध प्रदर्शन में जलाई गई थी बसें
बता दें कि पिछले दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद सबसे पहले जामिया इलाके में इसका विरोध शुरू हुआ था. उस दौरान डीटीसी की बसें जला दी गई थी. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. उसके बाद सीलमपुर इलाके में हिंसा भड़की फिर दिल्ली गेट, दरियागंज इलाके में लोग विरोध प्रदर्शन करने उतरे. इसी क्रम में वहां सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.
विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में इस तरह के माहौल से जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं कारोबारी भी परेशान हैं क्योंकि उन्हें अपना कारोबार बंद करना पड़ता है.