नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को औद्योगिक प्रदूषण को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक इकाइयों के लगातार निरीक्षण के लिए डीपीसीसी और डीएसआईआईडीसी की 33 टीमों का गठन किया गया है.
समर एक्शन प्लान की घोषणा: गोपाल राय ने बताया कि गर्मियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 1 मई को सीएम केजरीवाल द्वारा 14 फोकस प्वाइंट पर आधारित समर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी. दिल्ली में वायु प्रदूषण में सुधार लाने के लिए समर एक्शन प्लान के तहत औद्योगिक प्रदूषण पर निगरानी और उसके अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है.
औद्योगिक अपशिष्ट की डंपिंग की निगरानी: औद्योगिक प्रदूषण अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 3 विभागों की 472 कर्मियों की 141 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 397 कर्मियों की 108 पेट्रोलिंग टीम रात में औद्योगिक अपशिष्ट की डंपिंग की निगरानी के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही डीपीसीसी और डीएसआईआईडीसी की 33 टीमें औद्योगिक इकाइयों के लगातार निरीक्षण के कार्य में तैनात की गई है. यह सभी टीमें औद्योगिक इकाइयों पर निगरानी रखने और उनके द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए त्वरित कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें: Earth Sciences Ministry : रिजिजू ने संभाला पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पदभार, बोले- यह बदलाव सजा नहीं है
डीपीसीसी को जारी निर्देश:
- औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन योजना तैयार करना.
- औद्योगिक क्षेत्रों से औद्योगिक कचरे का नियमित उठान और उचित वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित करना.
- उद्योगों को केवल अनुमोदित ईंधन पर संचालन.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट, कहा- पहलवानों को न्याय मिलने में हो रही देरी
औद्योगिक इकाईयों को PNG में किया गया परिवर्तित: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली की 1721 पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है. यदि कोई भी औद्योगिक इकाई पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करते पाई जाती है, तो उस पर संबंधित विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, डीएसआईआईडीसी, राजस्व, एमसीडी, डीडीए आदि के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia 2nd Letter: सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखकर चौथी पास राजा पर किया कटाक्ष, सीएम केजरीवाल ने किया शेयर