ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने 12 वित्तपोषित कॉलेजों के लिए आवंटित किया 400 करोड़ का बजट - delhi ncr news

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पूर्णतः वित्त पोषित 12 कॉलेजों के पहली तिमाही में 100 करोड़ रुपए जारी किए है. केजरीवाल सरकार ने इस साल इन कॉलेजों को 400 करोड़ की राशि आवंटित की है.

शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:29 PM IST

शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने पूर्णतः वित्तपोषित 12 कॉलेजों के लिए पहली तिमाही में 100 करोड़ रुपए जारी किए है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने साझा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद से इन कॉलेजों को दिए जाने वाले बजट में 300% से ज्यादा की बढोतरी हुई है, जो शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. जबसे दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार आई है हर साल बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की उच्च शिक्षा की व्यवस्था में दिल्ली सरकार के कई विश्वविद्यालय शामिल है, जिनमें अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू, एनएसयूटी, डीएसईयू आदि आते हैं. इन सभी के अतिरिक्त दिल्ली में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के वो 12 कॉलेज भी निभाते हैं, जो पूरी तरह केजरीवाल सरकार द्वारा वित्त पोषित है.

महिला कॉलेज के रूप में लड़कियों को शिक्षा देने का काम करते हैं: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के यह 12 कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका इसलिए भी निभाते हैं, क्योंकि इनमें से ज्यादातर कॉलेज दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कॉलेज के रूप में लड़कियों को शिक्षा देने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार इन 12 पूर्णतः वित्तपोषित कॉलेजों के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में इन्हें बड़ा आवंटन दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 में इन 12 कॉलेजों के लिए 400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है और आज इसके पहले तिमाही के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का एक ही मकसद है कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और उन्हें बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हर साल सरकार इन 12 कॉलेज का फंड बढ़ा रही है.

पहले इतना बजट दिया गया: वर्ष 2014-15 में इन कॉलेजों को 132 करोड़ रुपए का ग्रांट दिया गया था. केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से वर्ष 2015-16 में 147 करोड़ रुपए, वर्ष 2016-17 में 156 करोड़ रुपए, वर्ष 2017-18 में 171 करोड़ रुपए, वर्ष 2018-19 में 213 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 235 करोड़ रुपए, वर्ष 2020 -21 में 265 करोड़ रुपए, वर्ष 2021-22 में 308 करोड़ रुपए, वर्ष 2022-23 में 361 करोड़ रुपए और इस साल इन कॉलेजों को 400 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार के वित्त पोषित ये 12 कॉलेज दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली लड़कियों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराएंगी.

इसे भी पढ़ें: Degree Dikhao Campaign: सौरभ भारद्वाज ने डिग्री दिखाकर पूछा- प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर इतना रहस्य क्यों है?

शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने पूर्णतः वित्तपोषित 12 कॉलेजों के लिए पहली तिमाही में 100 करोड़ रुपए जारी किए है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने साझा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद से इन कॉलेजों को दिए जाने वाले बजट में 300% से ज्यादा की बढोतरी हुई है, जो शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. जबसे दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार आई है हर साल बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की उच्च शिक्षा की व्यवस्था में दिल्ली सरकार के कई विश्वविद्यालय शामिल है, जिनमें अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू, एनएसयूटी, डीएसईयू आदि आते हैं. इन सभी के अतिरिक्त दिल्ली में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के वो 12 कॉलेज भी निभाते हैं, जो पूरी तरह केजरीवाल सरकार द्वारा वित्त पोषित है.

महिला कॉलेज के रूप में लड़कियों को शिक्षा देने का काम करते हैं: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के यह 12 कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका इसलिए भी निभाते हैं, क्योंकि इनमें से ज्यादातर कॉलेज दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कॉलेज के रूप में लड़कियों को शिक्षा देने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार इन 12 पूर्णतः वित्तपोषित कॉलेजों के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में इन्हें बड़ा आवंटन दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 में इन 12 कॉलेजों के लिए 400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है और आज इसके पहले तिमाही के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का एक ही मकसद है कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और उन्हें बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हर साल सरकार इन 12 कॉलेज का फंड बढ़ा रही है.

पहले इतना बजट दिया गया: वर्ष 2014-15 में इन कॉलेजों को 132 करोड़ रुपए का ग्रांट दिया गया था. केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से वर्ष 2015-16 में 147 करोड़ रुपए, वर्ष 2016-17 में 156 करोड़ रुपए, वर्ष 2017-18 में 171 करोड़ रुपए, वर्ष 2018-19 में 213 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 235 करोड़ रुपए, वर्ष 2020 -21 में 265 करोड़ रुपए, वर्ष 2021-22 में 308 करोड़ रुपए, वर्ष 2022-23 में 361 करोड़ रुपए और इस साल इन कॉलेजों को 400 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार के वित्त पोषित ये 12 कॉलेज दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली लड़कियों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराएंगी.

इसे भी पढ़ें: Degree Dikhao Campaign: सौरभ भारद्वाज ने डिग्री दिखाकर पूछा- प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर इतना रहस्य क्यों है?

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.