ETV Bharat / state

कोरोना से लोगों में डर का माहौल, CM लोगों को कर रहे हैं जागरूक - जुखाम

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. दिल्ली में भी वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसके लिए दिल्ली सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है.

Kejriwal came forward to convince people suspected of Corona virus
सीएम केजरीवाल
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 2:40 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में डर का माहौल पैदा हो गया है. आम लोग सशंकित हैं, एहतियातन दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं लेकिन दुनिया भर में कोरोना पीड़ितों का हश्र देखकर लोगों के मन में भय बैठ गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे बढ़कर अब समझा रहे हैं कि किस तरह वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं.

सीएम लोगों को कर रहे हैं जागरूक

मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल कर रहे हैं बैठक

कोरोना वायरस के दिल्ली में दस्तक देने के साथ ही दिल्ली सरकार लगातार हर पीड़ितों पर नजर गड़ाए है. लोगों को इस से कैसे बचाया जा सकता है? इस पर भी स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. प्रचार के तमाम माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कैसे संक्रमित होने से बच सकते हैं.

सीएम कर रहे हैं लोगों को जागरूक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो मुख्य तरीके हैं इसके तहत इस वायरस के चपेट में आने से बचा जा सकता है. किसी सर्दी, जुखाम, खांसी पीड़ित के पास ना जाया जाए. उसके समीप जाने से उसके मुंह से निकलने वाला थूक व बलगम से संक्रमण का खतरा फैल सकता है.

इसके अलावा कोई शख्स किसी सार्वजनिक जगह पर है तो वहां पर किसी भी चीज को छूने के बाद अपने हाथ को जरूर अच्छे से धो लें. बगैर हाथ धोए मुंह, नाक और आंख को न छुएं. इन सावधानियों से हम संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं. और इससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया था. स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए थे. सिनेमाघरों तक को भी बंद कर दिया गया. उसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले सभी समारोह, सम्मेलन पर रोक लगा दी गई ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में डर का माहौल पैदा हो गया है. आम लोग सशंकित हैं, एहतियातन दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं लेकिन दुनिया भर में कोरोना पीड़ितों का हश्र देखकर लोगों के मन में भय बैठ गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे बढ़कर अब समझा रहे हैं कि किस तरह वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं.

सीएम लोगों को कर रहे हैं जागरूक

मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल कर रहे हैं बैठक

कोरोना वायरस के दिल्ली में दस्तक देने के साथ ही दिल्ली सरकार लगातार हर पीड़ितों पर नजर गड़ाए है. लोगों को इस से कैसे बचाया जा सकता है? इस पर भी स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. प्रचार के तमाम माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कैसे संक्रमित होने से बच सकते हैं.

सीएम कर रहे हैं लोगों को जागरूक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो मुख्य तरीके हैं इसके तहत इस वायरस के चपेट में आने से बचा जा सकता है. किसी सर्दी, जुखाम, खांसी पीड़ित के पास ना जाया जाए. उसके समीप जाने से उसके मुंह से निकलने वाला थूक व बलगम से संक्रमण का खतरा फैल सकता है.

इसके अलावा कोई शख्स किसी सार्वजनिक जगह पर है तो वहां पर किसी भी चीज को छूने के बाद अपने हाथ को जरूर अच्छे से धो लें. बगैर हाथ धोए मुंह, नाक और आंख को न छुएं. इन सावधानियों से हम संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं. और इससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया था. स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए थे. सिनेमाघरों तक को भी बंद कर दिया गया. उसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले सभी समारोह, सम्मेलन पर रोक लगा दी गई ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

Last Updated : Mar 15, 2020, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.