ETV Bharat / state

होटल से सीसीटीवी फुटेज आया सामने, समारोह में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री - शादी समारोह में शामिल हुए केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीएम को कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम पश्चिम विहार में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए थे.

Kejriwal attended the wedding ceremony
शादी समारोह में शामिल हुए थे केजरीवाल
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में हाउस अरेस्ट किया गया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री पश्चिम विहार जाकर एक होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

शादी समारोह में शामिल हुए थे केजरीवाल

'कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं केजरीवाल'

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में यह आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है. उनसे विधायकों एवं निगम पार्षदों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा. वहीं दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सतीश गोलचा इसका खंडन कर चुके हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए पूरी तरीके से स्वतंत्र हैं. वह अपने घर में भी लोगों से मिल रहे हैं.


होटल का वीडियो आया सामने

इस बीच पश्चिम विहार के एक होटल का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात 9:25 बजे एक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप को यह वीडियो गलत बता रहा है. बताया जा रहा है कि होटल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का विवाह समारोह था जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में हाउस अरेस्ट किया गया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री पश्चिम विहार जाकर एक होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

शादी समारोह में शामिल हुए थे केजरीवाल

'कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं केजरीवाल'

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में यह आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है. उनसे विधायकों एवं निगम पार्षदों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा. वहीं दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सतीश गोलचा इसका खंडन कर चुके हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए पूरी तरीके से स्वतंत्र हैं. वह अपने घर में भी लोगों से मिल रहे हैं.


होटल का वीडियो आया सामने

इस बीच पश्चिम विहार के एक होटल का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात 9:25 बजे एक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप को यह वीडियो गलत बता रहा है. बताया जा रहा है कि होटल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का विवाह समारोह था जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.