नई दिल्ली: दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान किया हैं. उन्होंने इसी के साथ कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्कूल- कॉलेजों में परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, उन्हें बंद रखा जाए. लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाए हैं.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
गौरतलब है कोरोना वायरस लोगों में तेजी से फैल रहा है, अब तक देश में 60 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. हालांकि इस वायरस के कारण किसी की जान नहीं गई है. सरकार भी इसके लिए एहतियातन तौर पर कदम उठा रही है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इस फैसले पर लोगों ने रखी अपनी राय
31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद किए जाने पर कुछ लोगों का कहना था की हालांकि सरकार की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं वह स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं. लेकिन इसके चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ छात्रों का कहना था कि सरकार की तरफ से सिनेमाघरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला बिल्कुल सही है क्योंकि लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.