ETV Bharat / state

सदन में केजरीवाल ने पीएम के लिए कहे अपशब्द, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि वह कितने नीचे गिर सकते हैं. सरकार ने कोई फाइल नहीं रोकी. सिर्फ केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:52 PM IST

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली में बजट को लेकर आम आदमी और बीजेपी में लगातार वार पलटवार जारी है. जहां मंगलवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के बजट रोकने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा है कि दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कोई फाइल नहीं रोकी गई है और ना ही बजट पर रोक लगाई गई है.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जिस तरीके से आज सदन के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है उससे साफ होता है कि वह एक कुंठित किस्म के व्यक्ति हैं, जो कभी नहीं सुधर सकते. सदन में उन्होंने जो मूर्खतापूर्ण बातें कहीं, उससे मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि वह अपनी काली कमाई और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पीएम के खिलाफ वह इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो बेहद गलत है.

यह भी पढ़ेंः Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे

वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि वह कितने नीचे गिर सकते हैं. सरकार ने कोई फाइल नहीं रोकी. सिर्फ केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं. शराब घोटाले में उनके मंत्री जेल जा रहे हैं और कहते हैं ईमानदार सरकार है. उनका एक मंत्री पिछले 9 महीने से जेल में बंद है, अभी तक बाहर नहीं निकल सका है और वह अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीट रहे हैं. अपने काले चिट्ठों को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कोई फाइल नहीं रोकी गई है और ना ही बजट पर रोक लगाई गई है. इन्होंने खुद अपने पास फाइल रखी और कल देर रात 9:30 बजे इन्होंने MHA को फाइल भेजी. केंद्र सरकार मिलकर काम करना चाहती है, दिल्ली का विकास करना चाहती है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं. इनकी शुरू से ही यही राजनीति रही है.

यह भी पढ़ेंः Vijender Gupta Expelled: दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक साल के लिए निष्कासित

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली में बजट को लेकर आम आदमी और बीजेपी में लगातार वार पलटवार जारी है. जहां मंगलवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के बजट रोकने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा है कि दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कोई फाइल नहीं रोकी गई है और ना ही बजट पर रोक लगाई गई है.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जिस तरीके से आज सदन के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है उससे साफ होता है कि वह एक कुंठित किस्म के व्यक्ति हैं, जो कभी नहीं सुधर सकते. सदन में उन्होंने जो मूर्खतापूर्ण बातें कहीं, उससे मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि वह अपनी काली कमाई और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पीएम के खिलाफ वह इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो बेहद गलत है.

यह भी पढ़ेंः Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे

वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि वह कितने नीचे गिर सकते हैं. सरकार ने कोई फाइल नहीं रोकी. सिर्फ केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं. शराब घोटाले में उनके मंत्री जेल जा रहे हैं और कहते हैं ईमानदार सरकार है. उनका एक मंत्री पिछले 9 महीने से जेल में बंद है, अभी तक बाहर नहीं निकल सका है और वह अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीट रहे हैं. अपने काले चिट्ठों को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कोई फाइल नहीं रोकी गई है और ना ही बजट पर रोक लगाई गई है. इन्होंने खुद अपने पास फाइल रखी और कल देर रात 9:30 बजे इन्होंने MHA को फाइल भेजी. केंद्र सरकार मिलकर काम करना चाहती है, दिल्ली का विकास करना चाहती है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं. इनकी शुरू से ही यही राजनीति रही है.

यह भी पढ़ेंः Vijender Gupta Expelled: दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक साल के लिए निष्कासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.