नई दिल्ली: भीषण गर्मी में हर कोई राहत के लिए पानी का सहारा ले रहा है. ऐसे में कुछ लोग जमकर स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद भी ले रहे हैं. लोग दोस्तों और परिवार के साथ पूल में नहाने जाते हैं. ऐसे में लोग मौज-मस्ती के बीच सावधानी बरतना भूल जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा न करने पर क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं, यह आपको जरूर जान लेना चाहिए.
हो सकती है घातक इंजरी: दिल्ली के अस्पतालों में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं के मरीज आते रहते हैं. एम्स ट्रामा सेंटर में हाल ही में अजीम नाम के एक युवक को भर्ती कराया गया है. एम्स में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि नदी में नहाने के लिए 15 फीट की ऊंचाई से कूदने के कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसकी गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया है.
अजीम के पिता नसीम ने बताया कि वह अभी वेंटिलेटर पर है. उसकी एक सर्जरी हो चुकी है और कुछ दिन बाद दूसरी सर्जरी और होनी है. वह अभी अपने शरीर को बिल्कुल भी हिला नहीं सकता है. वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. उसको तैराना नहीं आता था और नदी में नहाने का ज्यादा अनुभव भी नहीं था. इसलिए वह ज्यादा ऊंचाई से कूदा और उसको इतनी गंभीर चोट लग गई. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: सिर के बल पानी में छलांग लगाना घातक, ISIC ने दिया 26 वर्षीय महिला को नया जीवन
गंदे पानी की वजह से संक्रमण की संभावना: एम्स अस्पताल के डॉक्टर ऋषिराज सिन्हा का कहना है कि अगर स्विमिंग पूल या नदी का पानी गंदा है तो उससे भी संक्रमण हो सकता है. अधिक धूप में नहाने से भी बीमार हो सकते हैं. डॉ. ऋषि ने स्विमिंग पूल में नहाते समय चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी है. वहीं, नेशनल स्विमिंग प्लेयर और गोल्ड मेडलिस्ट व सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत ज्योति सिंह ने भी स्विमिंग पूल में उतरने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बारे में बताया है.
दिल्ली में कौन देता है स्विमिंग पूल का लाइसेंस: दिल्ली में स्विमिंग पूल का लाइसेंस दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट देती है. इसके लिए लाइसेंसिंग यूनिट की वेबसाइट पर ही जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी दस्तावेजों को भी ऑनलाइन ही अपलोड किया जाता है. आवेदन के साथ लगाए गए सभी दस्तावेजों के सही पाए जाने पर ऑनलाइन ही स्विमिंग पूल का लाइसेंस जारी किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: समर वेकेशन पर घर में स्विमिंग पूल जैसा करें फील, बाथ टब के साथ करें एन्जॉय