ETV Bharat / state

करणी सेना की चेतावनी, बैन हो तांडव नहीं तो होगा महातांडव - तांडव पर करणी सेना

करणी सेना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है. आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने चेतावनी दी कि सीरीज को बैन किया जाए, अन्यथा करणी सेना महातांडव करेगी और देशभर में कड़ा विरोध जताएगी.

Karni army warning about Tandava web series in delhi
तांडव को लेकर करणी सेना की चेतावनी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: पद्मावत जैसी कई बड़ी फिल्मों के बाद अब करणी सेना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है. आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने चेतावनी दी कि सीरीज को बैन किया जाए, अन्यथा करणी सेना की तरफ से महातांडव किया जाएगा और देश भर में कड़ा विरोध जताया जाएगा.

तांडव को लेकर करणी सेना की चेतावनी.
सीरीज अमर्यादित-अम्मू

सूरजपाल अम्मू ने कहा कि हर बार हिंदू धर्म और उनकी संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश क्यों की जाती है? सीरीज में देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है. इसीलिए इस पूरी सीरीज को बैन किया जाना चाहिए. सीरीज में गंदे शब्द और गाली गलौज का भी प्रयोग है, जो कि बेहद अशोभनीय है.

भेजा जाएगा नोटिस

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हमारे देश के संविधान का भी अपमान किया गया है. छोटी-बड़ी जातियों को बांट कर दिखाया गया है. इस अश्लीलता को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसा गया है. इसके लिए अमेजॉन प्राइम को भी हम नोटिस जारी करेंगे. साथ ही केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी शिकायत भेजेंगे, जिससे कि इस सीरीज को बैन किया जाए और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर स्थिति साफ हो.

मुंबई में होगा विरोध
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश भर के अलग-अलग राज्यों में करणी सेना की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. इसके साथ ही कल मुम्बई में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ करणी सेना बड़ा विरोध करेगी.

नई दिल्ली: पद्मावत जैसी कई बड़ी फिल्मों के बाद अब करणी सेना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है. आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने चेतावनी दी कि सीरीज को बैन किया जाए, अन्यथा करणी सेना की तरफ से महातांडव किया जाएगा और देश भर में कड़ा विरोध जताया जाएगा.

तांडव को लेकर करणी सेना की चेतावनी.
सीरीज अमर्यादित-अम्मू

सूरजपाल अम्मू ने कहा कि हर बार हिंदू धर्म और उनकी संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश क्यों की जाती है? सीरीज में देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है. इसीलिए इस पूरी सीरीज को बैन किया जाना चाहिए. सीरीज में गंदे शब्द और गाली गलौज का भी प्रयोग है, जो कि बेहद अशोभनीय है.

भेजा जाएगा नोटिस

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हमारे देश के संविधान का भी अपमान किया गया है. छोटी-बड़ी जातियों को बांट कर दिखाया गया है. इस अश्लीलता को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसा गया है. इसके लिए अमेजॉन प्राइम को भी हम नोटिस जारी करेंगे. साथ ही केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी शिकायत भेजेंगे, जिससे कि इस सीरीज को बैन किया जाए और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर स्थिति साफ हो.

मुंबई में होगा विरोध
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश भर के अलग-अलग राज्यों में करणी सेना की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. इसके साथ ही कल मुम्बई में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ करणी सेना बड़ा विरोध करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.