नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा. रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर लोगों में बेहद खुशी है. कार सेवा में शामिल हुए लोग इस भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. कार सेवक समूह ने अयोध्या जाने की तैयारी कर ली है.
- यह भी पढ़ें- राम की नगरी 22 लाख दीयों से हुई रोशन, 52 देशों के प्रतिनिधि बने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन संस्कार भारती गाजियाबाद महानगर के महामंत्री हेमंत वाजपेई ने बताया कि, "साल 1990 में कार सेवा के लिए दिल्ली से जब पहली यात्रा जा रही थी तब मैं उसमें शामिल था. इस यात्रा में शामिल होने के लिए मैंने नौकरी से रिजाइन दे दिया था. करीब 10,000 कार सेवकों का समूह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ था. और बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से भी अयोध्या के लिए गए थे. हमारी ट्रेन को मुरादाबाद में रोक लिया गया था. इसके बाद हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. हम लोगों को 21 दिन के लिए मुरादाबाद जेल में डाल दिया गया था. परिवार के लोग बहुत ज्यादा परेशान थे, लेकिन समूह में किसी का भी हौसला डिगा नहीं. जेल में भी अपने आराध्य प्रभु श्री राम के नारे लगाते रहे."
मैं धन्य हूं जो मेरे जीतेजी राम मंदिर बना: हेमंत वाजपेई ने ये भी कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे जीते जी राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. यह प्रभु श्री राम की कृपा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक परिश्रम से यह फल मिला है. हम और कार सेवा में शामिल हुए अन्य लोग भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे. अनाम सिंह ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो गया है.